ICC T20 World Cup 2022: विराट और रोहित से अधिक कुशल खिलाड़ी हैं राहुल, कार्तिक और पंत पर क्या कहा गंभीर ने, टी20 विश्व कप में कौन करें ओपनिंग

ICC T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में 61 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में पारी का आगाज करना चाहिए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2022 02:25 PM2022-09-18T14:25:22+5:302022-09-18T14:27:06+5:30

ICC T20 World Cup 2022 Gautam Gambhir said kl Rahul more skilled player than Virat kohli and Rohit sharma Dinesh Karthik and Rishabh Pant playing XI | ICC T20 World Cup 2022: विराट और रोहित से अधिक कुशल खिलाड़ी हैं राहुल, कार्तिक और पंत पर क्या कहा गंभीर ने, टी20 विश्व कप में कौन करें ओपनिंग

आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स से जुड़े गंभीर ने कहा कि इस बल्लेबाज को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट मिलनी चाहिए।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने पिछले मैच में शतक जमाया, तो हम सभी भूल गए कि राहुल और रोहित ने लंबे समय से क्या किया।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद राहुल चोटों से जूझते रहे और सात मैचों में केवल एक अर्धशतक जमाया। आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स से जुड़े गंभीर ने कहा कि इस बल्लेबाज को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट मिलनी चाहिए।

ICC T20 World Cup 2022: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टी20 विश्व कप में विराट कोहली से पारी का आगाज करवाने के विचार को खारिज करते हुए कहा कि केएल राहुल को ही यह भूमिका निभानी चाहिए जो शायद अधिक कुशल खिलाड़ी हैं।

कोहली ने एशिया कप में फॉर्म में वापसी की। विशेषकर उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में 61 गेंदों पर 122 रन बनाए जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में क्या राहुल के बजाय उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए।

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ आप जानते हैं कि भारत में क्या होता है। जैसे ही कोई अच्छा खेलना शुरू करता है, उदाहरण के लिए विराट कोहली ने पिछले मैच में शतक जमाया, तो हम सभी भूल गए कि राहुल और रोहित ने लंबे समय से क्या किया।’’

उन्होंने कहा,‘‘ जब आप कोहली से पारी का आगाज करवाने के बाद करते हैं तो कल्पना कीजिए कि केएल राहुल पर क्या गुजरती होगी। कल्पना कीजिए कि वह कैसा महसूस करते होंगे। कल्पना कीजिए कि अगर वह पहले मैच में कम स्कोर बनाते हैं तो फिर यह चर्चा शुरू हो जाएगी कि क्या कोहली को अगले मैच में पारी की शुरुआत करनी चाहिए।’’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद राहुल चोटों से जूझते रहे और जब उन्होंने वापसी की तो सात मैचों में केवल एक अर्धशतक जमाया। एशिया कप में उन्होंने पांच पारियों में 132 रन बनाए। लेकिन राहुल की अगुवाई वाली आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स से जुड़े गंभीर ने कहा कि इस बल्लेबाज को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट मिलनी चाहिए।

गंभीर ने कहा,‘‘ आप अपने शीर्ष खिलाड़ी को इस स्थिति में नहीं चाहते हैं विशेषकर केएल राहुल को जो शायद रोहित शर्मा या विराट कोहली से अधिक कुशल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल्पना कीजिए कि क्या होगा अगर राहुल विश्वकप में यह सोच कर जाते हैं कि यदि मैं पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना पाया तो मेरी जगह विराट कोहली ले लेंगे। आप ऐसी स्थिति नहीं चाहते।

हमें किसी एक खिलाड़ी के बजाय इस बार सोचना चाहिए कि भारत कैसे अच्छा प्रदर्शन करे।’’ ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेट कीपर मौजूद है। दिग्गज सुनील गावस्कर ने इन दोनों को अंतिम एकादश में रखने की सलाह दी है लेकिन गंभीर उनसे सहमत नहीं दिखे।

उन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसा नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको छठे गेंदबाज की कमी खलेगी तथा विश्वकप में आप पांच गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते हैं। आपको बैकअप की जरूरत पड़ती है।’’ गंभीर ने कहा,‘‘ सूर्य कुमार यादव को बाहर किए जाने यह केएल राहुल के नहीं चल पाने की स्थिति में ही आप ऋषभ पंत से पारी का आगाज करवा सकते हैं। अन्यथा मुझे मध्यक्रम में एक साथ इन दोनों खिलाड़ियों को रखने का तुक नजर नहीं आता।’’

Open in app