ICC T20 World Cup 2022: टेस्ट, वनडे और टी20 प्रारूप में अलग-अलग कोच हो, बटलर ने कहा-टीम इंडिया को प्रयोग करना चाहिए, सफलता मिल रही है...

ICC T20 World Cup 2022: आस्ट्रेलिया के मैथ्यू मोट इंग्लैंड के सफेद गेंद के मुख्य कोच हैं और इंग्लैंड को उनके साथ कुछ सफलता मिल रही है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2022 1:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं।सफेद और लाल गेंद के क्रिकेट के लिये विभिन्न कोचों को रखने से संवाद में भ्रम पैदा होता है।भारत में राहुल द्रविड़ मुख्य कोच हैं।

ICC T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट में विभिन्न प्रारूपों के लिये हमेशा एक ही कोच रहा है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को लगता है कि उनके देश में तीन विभिन्न टीमों के लिये एक कोच रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है।

 

आस्ट्रेलिया के मैथ्यू मोट इंग्लैंड के सफेद गेंद के मुख्य कोच हैं और इंग्लैंड को उनके साथ कुछ सफलता मिल रही है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं। भारत में राहुल द्रविड़ मुख्य कोच हैं और ऐसा माना जाता है कि सफेद और लाल गेंद के क्रिकेट के लिये विभिन्न कोचों को रखने से संवाद में भ्रम पैदा होता है।

विभिन्न कोच रखने की जरूरत के बारे में पूछने पर बटलर अपने पक्ष के बारे में काफी स्पष्ट थे। उन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल से पहले कहा, ‘‘हां, मैं इसे निश्चित रूप से एक संभावना मानता हूं। मुझे लगता है कि इंग्लिश क्रिकेट का कार्यक्रम इस तरह का है कि एक ही पुरुष या महिला के लिये पूरा काम करना असंभव ही है। ’’ उन्होंने फिर दो कोच रखने की जरूरत के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं और इतने समय यात्रा करते रहते हैं, मुझे लगता है कि एक कोच रखना वास्तव में असंभव है। ’’

बटलर को लगता है कि अन्य टीमों को गंभीरता से अलग अलग कोच रखने के विकल्प पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से मुझे लगता है कि अन्य टीमों को इस पर विचार करना चाहिए। इंग्लिश क्रिकेट के लिये यह अभी तक कारगर रहा है और उम्मीद है कि यह निश्चित रूप से जारी रहेगा।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपजोस बटलरटीम इंडियाइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीरोहित शर्माराहुल द्रविड़
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या