महिला क्रिकेट में रच दिया गया इतिहास, आईसीसी ने खुद फैंस को दी जानकारी

2020 महिला टी20 विश्व कप 2019 (पुरुष वनडे) के बाद आईसीसी की सबसे सफल प्रतियोगिता बन गई है...

By भाषा | Published: June 22, 2020 4:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप महिला क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक देखी गई प्रतियोगिता।आंकड़ा 2018 में खेली गई प्रतियोगिता की तुलना में 20 गुना अधिक।महिला वनडे विश्व कप-2017 की तुलना में दस गुना अधिक बार देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल खेले गये टी20 विश्व कप को रिकॉर्ड लोगों ने देखा और इस वैश्विक संस्था के डिजीटल चैनलों के जरिये रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ बार इससे जुड़े वीडियो देखे गये। यह आंकड़ा 2018 में खेली गयी प्रतियोगिता की तुलना में 20 गुना अधिक है।

महिला क्रिकेट की सबसे सफल प्रतियोगिता: आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि फरवरी-मार्च में आयोजित किये गये टूर्नामेंट के वीडियो को महिला क्रिकेट की पूर्व की सबसे सफल प्रतियोगिता वनडे विश्व कप 2017 की तुलना में दस गुना अधिक बार देखा गया। इन दोनों टूर्नामेंट में भारत उप विजेता रहा था लेकिन दर्शकों की संख्या के मामले में उसने अहम योगदान दिया।

महिला टी20 विश्व कप-2020 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था।

पुरुष विश्व कप के बाद सबसे सफल प्रतियोगिता: आईसीसी ने कहा, ‘‘विश्व कप के इन आंकड़ों से यह (2020 महिला टी20) विश्व कप 2019 (पुरुष वनडे) के बाद आईसीसी की सबसे सफल प्रतियोगिता बन गयी और फाइनल को विश्व भर में सर्वाधिक दर्शकों ने देखा। भारत के फाइनल में पहुंचने से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी क्योंकि 2018 की तुलना में नॉकआउट चरण की दर्शक संख्या 423 प्रतिशत अधिक थी।’’

विश्व कप-2020 के खिताबी मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी।

भारत में देखा गया रिकॉर्ड तोड़: विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारत में कुल आठ करोड़ 61 लाख 50 हजार घंटे टूर्नामेंट देखा गया जो कि 2018 के टूर्नामेंट की तुलना में 152 प्रतिशत अधिक है। भारत के फाइनल में पहुंचने और प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के भारतीय मैचों का पांच भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़) में प्रसारण करने से यह सफलता मिली।’’

टॅग्स :आईसीसीआईसीसी महिला टी20 विश्व कपआईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या