Australia vs West Indies, 1st ODI 2024: 69 गेंद पहले मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त, डेब्यू में प्लेयर ऑफ द मैच

Australia vs West Indies, 1st ODI 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम 38.3 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाकर जीत हासिल की। बार्टलेट ने 9 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 2, 2024 04:03 PM2024-02-02T16:03:09+5:302024-02-02T18:46:44+5:30

Australia vs West Indies, 1st ODI 2024 Australia won by 8 wkts 69 balls left debutant Xavier Bartlett 9 over 17 runs 4 wickets Player of the Match Australia's 10th ODI win on the trot against the West Indies | Australia vs West Indies, 1st ODI 2024: 69 गेंद पहले मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त, डेब्यू में प्लेयर ऑफ द मैच

file photo

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की लगातार 10वीं वनडे जीत भी है।वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 231 रन बना सकी। जेवियर बार्टलेट को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

Australia vs West Indies, 1st ODI 2024: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंद दिया। तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा मैच 4 फरवरी को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 69 गेंद पहले बाजी मार ली। जेवियर बार्टलेट को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 231 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 38.3 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाकर जीत हासिल की। बार्टलेट ने 9 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की लगातार 10वीं वनडे जीत भी है।

तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने अपने पहले वनडे मैच में 17 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती वनडे में शुक्रवार को यहां 69 गेंद शेष रहते हुए वेस्टइंडीज को आठ विकेट से शिकस्त दी। एक दिन पहले कोविड-19 जांच में मामूली रूप से संक्रमित पाए गये जोश इंग्लिस ने 43 गेंदों में 65 रनों की आक्रामक पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवरों में 231 रन पर आउट हो गई। बार्टलेट ने अपने शुरुआती स्पैल में तीन विकेट झटके जिससे वेस्टइंडीज ने 59 रन तक चार विकेट गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पदार्पण मैच में किसी गेंदबाज का दूसरा सबसे अच्छा एकदिवसीय आंकड़ा है।

इंग्लिस की आक्रामक पारी के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 79) और कैमरून ग्रीन (नाबाद 77) के शानदार नाबाद अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 38.3 ओवर में दो विकेट पर 232 रन का स्कोर बना लिया। बार्टलेट ने पदार्पण कर रहे एक अन्य तेज गेंदबाज लांस मॉरिस के साथ एमसीजी की तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर शानदार गेंदबाजी की।

यह 1997 (गाबा में एंडी बिकेल और एंथोनी स्टुअर्ट) के बाद पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का आगाज दो नये तेज गेंदबाजों ने किया। बार्टलेट ने अपनी तीसरी गेंद पर ही जस्टिन ग्रीव्स के ऑफ स्टंप को उखाड़ दिया। उन्होंने इसके बाद एलिक एथेनाज और कप्तान शाई होप को पवेलियन की राह दिखाई जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर  तीन विकेट पर 37 रन हो गया।

केसी कार्टी (88) और रोस्टन चेस (59) ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कार्टी हालांकि सीन एबोट के शानदार थ्रो पर रन आउट होने के कारण शतक पूरा करने से चूक गये। लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (चार) पहले ओवर में ही मैथ्यू फोर्ड का शिकार बन गये।

कोविड के कारण अलग ड्रेसिंग रूम में रहे इंग्लिस ने इसके बाद अपनी पारी में 10 चौके और छक्का लगाकर मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बना दी। वह पारी के 12वें ओवर में गुडाकेश मोती की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद स्मिथ और ग्रीन ने 149 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी। दूसरा एकदिवसीय रविवार को सिडनी में खेला जायेगा।

Open in app