IND vs ENG Semifinal: इंग्लैंड से 'शर्मनाक' हार के बाद सदमे में हार्दिक पांड्या, 33 गेंदों में बनाए थे 63 रन

हार्दिक पंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं। हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार करना मुश्किल है। साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का काफी लुत्फ उठाया है, हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिये लड़ाई लड़ी। हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और परिश्रम के लिये शुक्रिया। ’

By रुस्तम राणा | Published: November 10, 2022 9:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं, हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार करना मुश्किल हैउन्होंने लिखा, हमारे प्रशंसकों का शुक्रिया जिन्होंने हमारा हर जगह समर्थन कियापंड्या ने 33 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को छह विकेट पर 168 रन बनाने में मदद की

एडीलेड: भारतीय टीम के स्टार आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने भारत को गुरुवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद कहा कि वह ‘सदमे में हैं, आहत हैं, निराश हैं’। पंड्या ने 33 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को छह विकेट पर 168 रन बनाने में मदद की लेकिन इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

पंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं। हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार करना मुश्किल है। साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का काफी लुत्फ उठाया है, हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिये लड़ाई लड़ी। हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और परिश्रम के लिये शुक्रिया। ’’ 

उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे प्रशंसकों का शुक्रिया जिन्होंने हमारा हर जगह समर्थन किया, हम आप सभी के शुक्रगुजार हैं। ऐसा नहीं होना था, लेकिन हम लड़ाई जारी रखेंगे। ’’

भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड की सीमित ओवर की श्रृंखला है जिसमें टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलेगी जो 18 नवंबर से शुरू होंगे। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे के T20I चरण के लिए 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड T20I के लिए पांड्या का उपकप्तान चुना गया है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

 

टॅग्स :हार्दिक पंड्याआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियाइंग्लैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या