टी10 लीग को मिली आईसीसी की मंजूरी, ये स्टार खिलाड़ी शारजाह में नवंबर में दिखायेंगे दम

टी10 लीग का दूसरा सीजन 10 दिन चलेगा जो 23 नवंबर से शुरू होगा। इसमें खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का फैसला सितंबर में होगा।

By विनीत कुमार | Published: August 8, 2018 06:48 PM2018-08-08T18:48:55+5:302018-08-08T18:48:55+5:30

icc sanctions t10 league to be held in Sharjah from November 23 | टी10 लीग को मिली आईसीसी की मंजूरी, ये स्टार खिलाड़ी शारजाह में नवंबर में दिखायेंगे दम

टी10 लीग (फाइल फोटो)

googleNewsNext

शारजाह, 8 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शारजाह में 23 नवंबर से होने वाली टी10 लीग के दूसरे सीजन को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है। इस बार इस लीग में दो नई टीमें खेलेंगी और कुल टीमों की संख्या 8 होगी। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हां, आयोजकों द्वारा नियमों के अनुरूप तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आईसीसी ने टी10 टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है।'

टी10 दरअसल एमिरैट्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है। यह बोर्ड आईसीसी का भी असोसिएट सदस्य है। हालांकि, आईसीसी की मंजूरी का ये मतलब नहीं है कि आईसीसी इस टूर्नामेंट का समर्थन कर रहा है या इस फॉर्मेट को बढ़ावा दे रहा है। आईसीसी का मानन है कि टी10 क्रिकेट को आगे बढ़ना का अच्छा जरिया हो सकता है और इससे इस खेल के प्रशसकों की भी संख्या बढ़ेंगी।

टी10 लीग के शाजी उल मुल्क के अनुसार, 'आईसीसी की मंजूरी से हमारे पार्टनर्स, स्टेकहोल्डर्स और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही हम पर भी जिम्मेदारी बढ़ेगी कि साल दर साल हम इसे बढ़ावा दें और वैश्विक तौर पर भी यह लोकप्रिय बने।' 

टी10 लीग का दूसरा सीजन 10 दिन चलेगा जो 23 नवंबर से शुरू होगा। इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों का फैसला सितंबर में होगा। इस लीग के लिए अफगानिस्तान के राशिद खान (मराठा अरेबियंस), शाहिद अफरीदी (पख्तूंस) और शोएब मलिक (पंजाबी लिजेंड्स) पहले ही आइकन खिलाड़ी के तौर पर जुड़ चुके हैं। साथ ही इंग्लैंड के इयान मोर्गन (केरला किंग्स), ब्रेंडन मैक्कुलम (राजपूत्स), सुनील नरेन (बंगाल टाइगर्स), डारेन सैमी (नॉर्दर्न वॉरियर्स) और शेन वॉटसन (कराचियंस) भी इस लीग से आइकन खिलाड़ियों के तौर पर जुड़ चुके हैं।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app