आईसीसी का खुलासा, स्पॉट फिक्सिंग के लिए पिछले एक साल में 5 कप्तानों से सट्टेबाजों ने साधा संपर्क

मार्शल के अनुसार दुनिया भर में शुरू हो रहे टी20 लीग आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 25, 2018 11:24 AM2018-09-25T11:24:19+5:302018-09-25T11:24:19+5:30

icc reveals 5 international captains approached for spot fixing in past 12 months | आईसीसी का खुलासा, स्पॉट फिक्सिंग के लिए पिछले एक साल में 5 कप्तानों से सट्टेबाजों ने साधा संपर्क

मोहम्मद शहजाद (फाइल फोटो)

googleNewsNext

दुबई, 25 सितंबर: क्रिकेट एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग साये में है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आसीसी) ने सोमवार को खुलासा किया कि पिछले 12 महीनों में अधिकतम 5 इंटरनेशनल टीमों के कप्तान से बुकी ने संपर्क साधने की कोशिश की है। साथ ही आईसीसी ने ये भी खुलासा किया कि एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था। 

शहजाद से अफगान प्रीमियर लीग में कमतर प्रदर्शन के लिए सट्टेबाजों ने संपर्क किया था, जिसकी अफगान खिलाड़ी ने आईसीसी को दी। अफगान प्रीमियर लीग शारजाह में पांच से 23 अक्तूबर तक खेली जाएगी। 

शहजाद ने 75 वनडे और 65 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। साथ ही वे भारत के खिलाफ खेले गये अफगानिस्तान के पहले और एकमात्र टेस्ट की टीम का भी हिस्सा थे। 

आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि पिछले 12 महीने में जिन पांच कप्तानों से संपर्क किये गये हैं उनमें चार आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के हैं। मार्शल ने कहा, 'हम नाम जाहिर नहीं कर सकते। लेकिन पांच कप्तानों ने संदिग्ध संपर्क की सूचना दी है।'

मार्शल ने साथ ही बताया, 'पिछले 12 महीने में भ्रष्टाचार से जुडे 32 मामलों की जांच हुई है, आठ मामले में शक की सुई खिलाड़ियों पर हैं। पांच मामलों में प्रशासक या खेल का हिस्सा नहीं रहे लोगों पर संदेह है। इन में से तीन पर आरोप तय हुए हैं। पांच अंतरराष्ट्रीय कप्तानों से भी कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था।' 

मार्शल के अनुसार दुनिया भर में शुरू हो रहे टी20 लीग भ्रष्टाचार रोधी इकाई के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। ऐसे में आईसीसी कानून को और कड़ा बनाने और भ्रष्टाचार रोधी इकाई के मापदंडों का रिव्यू करने पर विचार कर रहा है।

Open in app