ICC Rankings: टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में रोहित शर्मा की टॉप- 10 में वापसी, गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन नंबर एक पर बरकरार

रोहित शर्मा ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की है जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में 12 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 19, 2023 19:41 IST2023-07-19T19:40:11+5:302023-07-19T19:41:48+5:30

ICC Rankings Rohit Sharma returns to top-10 in Test batsmen's Ashwin at number one among bowlers | ICC Rankings: टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में रोहित शर्मा की टॉप- 10 में वापसी, गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन नंबर एक पर बरकरार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में 10वें नंबर पर

Highlightsभारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में 10वें नंबर पर रोहित भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हैंरविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर

Men's Test Player Rankings: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 10वें टेस्ट शतक के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की है जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में 12 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर अपनी स्थिति मजबूत की।

रोहित भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हैं। भारत की वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रन से जीत के बाद रोहित 751 रेटिंग अंक लेकर तीन पायदान ऊपर दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 171 रन की शानदार पारी खेलने वाले 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने भी बल्लेबाजों की सूची में स्थान पाया है। वह 420 अंक लेकर 73वें स्थान पर हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में रोहित के बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है जो एक पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट कोहली 711 अंकों के साथ 14वें स्थान पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष नौ खिलाड़ियों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अश्विन ने बेजोड़ प्रदर्शन से टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत किया है। उनके 884 अंक हैं और उन्होंने दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर 56 अंकों की बढ़त बना ली है।

रविंद्र जडेजा ने पहले मैच में पांच विकेट लिए जिससे वह 779 अंकों के साथ तीन पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा ऑलराउंडर की सूची में 449 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने दूसरे नंबर पर काबिज अपने साथी अश्विन पर 87 अंक की बढ़त बना ली है। अश्विन के 362 अंक हैं। 

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर- 1 पर केन विलियमसन, नंबर- 2 पर ट्रेविस हेड, नंबर -3 पर बाबर आजम, नंबर - 4 पर स्टिव स्मिथ और नंबर - 5 पर मार्नस लाबुशेन हैं। 

Open in app