कोरोना की मार से क्रिकेट फैंस परेशान, ICC की खास पहल से घर बैठे ले सकते हैं मैचों का मजा

ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोरोना वायरस की मार झेल रहे क्रिकेट फैंस के लिए एक अनमोल तोहफा देते हुए अपना पुराना संग्रह दर्शकों के लिए खोल दिया है

By भाषा | Published: March 27, 2020 4:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देएक खेल उद्योग के तौर पर हम अभूतपूर्व दौर से गुजर रहे हैं: आईसीसीआईसीसी के फेसबुक पेज पर भी ‘वॉच पार्टीज’ में पुराने मैच देखे जा सकते हैं

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड 19 महामारी के बीच मैच फुटेज का अपना पुराना संग्रह दर्शकों के लिये खोल दिया है जिसमें भारत की विश्व कप जीत के अनमोल पल भी शामिल हैं। इससे दर्शक घर बैठे यादगार क्रिकेट मैचों , मुख्या अंश और आईसीसी फिल्मों का मजा ले सकेंगे।

आईसीसी ने अपने प्रसारण साझेदार के साथ मिलकर 1975 से अब तक के टूर्नामेंटों के मैच उपलब्ध कराये हैं जिनमें महिला और पुरुष विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा अंडर-19 विश्व कप शामिल है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा,‘‘एक खेल उद्योग के तौर पर हम अभूतपूर्व दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रशंसकों से जुड़ना और भी जरूरी है।’’

उन्होंने कहा,‘‘दुनिया भर में कहीं भी इस समय क्रिकेट नहीं हो रहा है। इसलिये हमने अपने प्रसारण साझेदार के साथ मिलकर आर्काइव से पुराने मैच प्रसारित करने का फैसला किया ताकि उन यादों को दोबारा जिया जा सके ।’’

इसके अलावा आईसीसी के फेसबुक पेज पर भी ‘वॉच पार्टीज’ में पुराने मैच देखे जा सकते हैं। आईसीसी सोशल मीडिया चैनल, आईसीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी लोग इससे जुड़ सकते हैं। 

टॅग्स :आईसीसीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या