इस साल रहा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, ICC रैंकिंग में कोहली नंबर-1, तो रोहित दूसरे रहे दूसरे पायदान पर

रोहित ने रविवार को सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जबकि कप्तान विराट कोहली ने 2019 में सबसे ज्यादा रन जुटाये।

By भाषा | Published: December 23, 2019 05:07 PM2019-12-23T17:07:48+5:302019-12-23T17:07:48+5:30

ICC ODI rankings: Virat Kohli, Rohit Sharma end 2019 on top | इस साल रहा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, ICC रैंकिंग में कोहली नंबर-1, तो रोहित दूसरे रहे दूसरे पायदान पर

इस साल रहा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, ICC रैंकिंग में कोहली नंबर-1, तो रोहित दूसरे रहे दूसरे पायदान पर

googleNewsNext

भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के प्रारूप के उप कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए 2019 का अंत करेंगे।

रोहित ने रविवार को सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जबकि कप्तान विराट कोहली ने 2019 में सबसे ज्यादा रन जुटाये। कोहली ने सभी प्रारूपों में साल में 2455 रन जुटाये, उनकी 85 रन की पारी से भारत ने रविवार को श्रृंखला के निर्णायक तीसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में खेलने से पहले रोहित इस पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी को पछाड़ने से महज नौ रन पीछे थे जिन्होंने 1997 में कैलेंडर वर्ष में 2387 रन जोड़े थे।

मुंबई के इस खिलाड़ी ने बाराबती स्टेडियम में 63 रन (इतनी ही गेंद में) की पारी खेलकर इस साल 2442 रन बनाये। रोहित ने इस साल विश्व कप में पांच शतक भी लगाये। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार किया। श्रृंखला में 185 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल रैंकिंग में 17 स्थान का सुधार करते हुए 71वें पायदान पर पहुंच गये।

अय्यर ने इस श्रृंखला में 130 रन बनाये जिससे वह 104वें से 81वें स्थान पर आ गये। शीर्ष 10 में जगह बनाने वालों में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शई होप भी शामिल हैं। चेन्नई में खेले गये पहले एकदिवसीय में नाबाद 102 रन की पारी सहित उन्होंने श्रृंखला में 222 रन बनाये जिससे उन्हें रैंकिंग में पांच स्थानों का फायदा हुआ और वह नौवें स्थान पर पहुंच गये।

शिमरॉन हेटमायर (छह स्थान के सुधार के साथ 19वें) और निकोलस पूरन (33 स्थान के सुधार के साथ 30वें) भी रैंकिंग में ऊपर चढ़ने में सफल रहे। गेंदबाजों में तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल छह स्थान के सुधार के साथ 30वें और कीमो पाल 35 स्थान के सुधार के साथ 104वें पायदान पर पहुंच गये हैं।

Open in app