ICC ODI रैंकिंग: कोहली शीर्ष पर कायम, पहली बार टॉप 10 में पहुंचे चहल, जडेजा की लंबी छलांग

विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मजबूती के साथ नंबर एक का स्थान पक्का कर लिया है।

By सुमित राय | Published: November 02, 2018 3:25 PM

Open in App

विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मजबूती के साथ नंबर एक का स्थान पक्का कर लिया है। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 453 रन बनाने वाले कोहली को 15 अंकों का फायदा हुआ है और 899 अंकों के साथ शीर्ष पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं सीरीज में 389 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को भी 29 अंकों का फायदा हुआ है और वो 871 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

चहल-जडेजा ने लगाई लंबी छलांग

वनडे क्रिकेट में करीब 14 महीने बाद एशिया कप से वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने विंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद जडेजा को 16 स्थान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर आ गए हैं।

पहली बार टॉप 10 में पहुंचे युजवेंद्र चहल

विंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे खेलने वाले जसप्रीत बुमराह करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर बरकरार हैं। 3 मैचों में 6 विकेट लेने वाले बुमराह के 841 अंक हो गए हैं। वहीं कुलदीप यादव 723 अंकों के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

इसके अलावा युजवेंद्र चहल को 3 स्थान का फायदा हुआ है और वह पहली बार टॉप 10 में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही अब गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में तीन भारतीय गेंदबाज हो गए हैं। श्रीलंका के धनंजय ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट की बदौलत आठ पायदान की छलांग से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल की।

विंडीज के इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा

विंडीज को भारत के खिलाफ सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाई होप और शिमरोन हेटमायेर को जबदस्त फायदा हुआ है। होप 22 पायदान आगे बढ़कर 25वें नंबर पर आ गए हैं, वहीं हेटमायेर 31 स्थान के फायदे के साथ रैंकिंग में 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

रायुडू ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले टीम इंडिया के अंबाती रायुडू करियर की सर्वश्रेष्ठ 533 अंकों की रेटिंग हासिल कर 48वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रायुडू ने विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की चार पारियों में 217 रन बनाए।

धवन को चार पायदान का नुकसान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण बल्लेबाजों की सूची में चार पायदान खिसक गए। धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके, जिससे वह चार पायदान खिसककर नौंवे स्थान पर पहुंच गए।

भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार

इंग्लैंड रैंकिंग में नंबर एक टीम है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच अंक से पिछड़ रही है, लेकिन तीसरी रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड से नौ अंक आगे है।

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग

रैंकिंगटीमप्वाइंट
1इंग्लैंड126
2भारत121
3न्यूजीलैंड112
4साउथ अफ्रीका110
5पाकिस्तान101
6ऑस्ट्रेलिया100
7बांग्लादेश93
8श्रीलंका79
9विंडीज72
10अफगानिस्तान67
11जिम्बाब्वे52
12आयरलैंड39
13स्कॉटलैंड33
14यूएई21

आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग

रैंकिंगबल्लेबाजप्वाइंट
1विराट कोहली (भारत)899
2रोहित शर्मा (भारत)871
3जो रूट (इंग्लैंड)807
4डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)803
5बाबर आजम (पाकिस्तान)798
6रोस टेलर (न्यूजीलैंड)785
7केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)778
8क्वींटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)769
9शिखर धवन (भारत)767
10फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)753

आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग

रैंकिंगगेंदबाजप्वाइंट
1जसप्रीत बुमराह (भारत)841
2राशिद खान (अफगानिस्तान)788
3कुलदीप यादव (भारत)723
4ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)699
5जोस हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)696
6कगिसो रबादा (साउथ अफ्रीका)691
7इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका)685
8युजवेंद्र चहल (भारत)683
9आदिल राशिद (इंग्लैंड)683
10हसन अली (पाकिस्तान)681

 

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगविराट कोहलीयुजवेंद्र चहलरवींंद्र जडेजाशाई होपशिमरोन हेटमायेररोहित शर्माअंबाती रायुडूजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या