आईसीसी टी20 विश्व कपः आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराया, ग्रुप बी में तीन टीम के पास 2-2 अंक, सुपर 12 के लिए रोचक जंग, 119 रन की पार्टनरशिप

ICC Men’s T20 World Cup 2022: कुर्टिस कैम्फर के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराकर टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 19, 2022 02:55 PM2022-10-19T14:55:00+5:302022-10-19T14:55:38+5:30

ICC Men’s T20 World Cup 2022 Ireland won 6 wkts Scotland Zimbabwe 2-2 point group b Curtis Campher Player of the Match 32 balls 72 runs | आईसीसी टी20 विश्व कपः आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराया, ग्रुप बी में तीन टीम के पास 2-2 अंक, सुपर 12 के लिए रोचक जंग, 119 रन की पार्टनरशिप

कुर्टिस कैम्फर ने कमाल की पारी खेली। 

googleNewsNext
Highlightsकुर्टिस कैम्फर ने कमाल की पारी खेली। स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराकर 2 अंक हासिल किए। सुपर 12 चरण में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं।

ICC Men’s T20 World Cup 2022: और आईसीसी टी20 विश्व कप में आयरलैंड ने कमाल कर दिया। 10वें ओवर में 61 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। कुर्टिस कैम्फर ने कमाल की पारी खेली। स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराकर 2 अंक हासिल किए। सुपर 12 चरण में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं।

कुर्टिस कैम्फर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 32 गेंद में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। कैम्फर ने जीत के लिये 177 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड को संकट से निकाला और एक ओवर बाकी रहते जीत दिलाई। पहले मैच में आयरलैंड को जिम्बाब्वे ने 31 रन से हराया था।

एक समय पर उसका स्कोर 10वें ओवर में चार विकेट पर 61 रन था लेकिन इसके बाद कैम्फर (नाबाद 72) और जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 39) ने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 119 रन जोड़े । कैम्फर ने 32 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि डॉकरेल ने चार चौके और एक छक्का लगाया।

लोरकान टकर ने 20, कप्तान एंडी बालबर्नी ने 14 और हैरी टेक्टर ने 14 रन बनाये । कैम्फर ने इससे पहले नौ रन देकर दो विकेट लिये थे । इससे पहले माइकल जोंस के पहले टी20 अर्धशतक की मदद से स्कॉटलैंड ने पांच विकेट पर 176 रन बनाये । जोंस ने 55 गेंद में 86 रन बनाये । कप्तान रिची बैरिंगटन (37), मैथ्यू क्रॉस (28) और माइकल लीस्क (नाबाद 17) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

Open in app