ICC Men's T20 World Cup 2020: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर 8 साल बाद दिखेगा ये बदलाव, जानिए टीम इंडिया कब खेलेगी कौन सा मैच

ICC Men's T20 World Cup 2020: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2020 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है, 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा वर्ल्ड कप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2019 2:57 PM

Open in App

आईसीसी ने 2020 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी और क्वॉलिफायर्स समेत कुल 45 मैच खेले जाएंगे। भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है, जबकि पाकिस्तान को ग्रुप-ए में जगह दी गई है। 

इस वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान समेत आठ टीमों को सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री मिली है जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश छह अन्य क्वॉलिफायर टीमों के साथ क्वॉलिफायर्स के जरिए बाकी के चार जगहों के लिए मुकाबला करेंगी।

क्वॉलिफायर मुकाबले 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। जिनमें 12 मैचों में आठ टीमें चार जगहों के लिए भिड़ेंगी। सुपर-12 मुकाबले 24 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान और इसी दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों से शुरू होंगे।

पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल 11 नवंबर और 12 नवंबर को क्रमश: सिडनी और ऐडिलेड में खेले जाएंगे। फाइनल मेलबर्न में 15 नवंबर को होगा। मेलबर्न ही उसी साल 08 मार्च को होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल की भी मेजबानी करेगा।

सात साल में पहली बार ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

2011 वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगी। मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के कार्यक्रम के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत इस वर्ल्ड कप में नहीं होगी। 2011 वर्ल्ड कप के बाद से भारत और पाकिस्तान की आईसीसी के टूर्नामेंट में पांच बार भिड़ंत हो चुकी है। 

इसकी वजह इन दोनों टीमों की रैकिंग है। पाकिस्तान दुनिया की नंबर एक टी20 टीम है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। इसी वजह से इन दोनों को दो अलग ग्रुप में रखा गया है। 

भारत को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वॉलिफायर टीमों के साथ रखा गया है। वहीं दो और चिर-प्रतिदंवद्वदी टीमों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भी इस वर्ल्ड कप में भिड़ंत नहीं होगी। इंग्लैंड ग्रुप-बी में भारत के साथ है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दो क्वॉलिफायर टीमों के साथ रखा गया है। 

18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक क्वॉलिफायर के 12 मैच खेले जाएंगे, जिनमें श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा छह अन्य क्वॉलिफायर टीमें चार स्थानों के लिए भिड़ेंगी।

ICC पुरुष वर्ल्ड कप 2020 में टॉप-12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है

ग्रुप-ए: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दो क्वॉलिफायर टीमें

ग्रुप-बी: भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, दो क्वॉलिफायर टीमें

ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड 2020: जानिए पूरा कार्यक्रम

दिनमैचस्थानभारतीय समय 
24 अक्टूबर, 2020ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानसिडनी1.30 PM
24 अक्टूबर, 2020भारत vs दक्षिण अफ्रीकापर्थ4.30 PM
25 अक्टूबर, 2020A1 vs B1होबार्ट8.30 AM
25 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीजमेलबर्न1.30 PM
26 अक्टूबरअफगानिस्तान vs A2पर्थ2 PM
26 अक्टूबरइंग्लैंड vs B1पर्थ7 PM
27 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs B2होबार्ट7 PM
28 अक्टूबरअफगानिस्तान vs B1पर्थ2 PM
28 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीजपर्थ7 PM
29 अक्टूबरपाकिस्तान vs A1सिडनी2 PM
29 अक्टूबरभारत vs A2मेलबर्न1.30 PM
30 अक्टूबरइंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीकासिडनी7 PM
30 अक्टूबरवेस्टइंडीज vs B2पर्थ4.30 PM
31 अक्टूबरपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडब्रिस्बेन2 PM
31 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs A1ब्रिस्बेन7 PM
1 नवंबरदक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तानऐडिलेड2 PM
1 नवंबरभारत vs इंग्लैंडमेलबर्न7 PM 
2 नवंबरA2 vs B1सिडनी2 PM
2 नवंबरन्यूजीलैंड vs A1ब्रिस्बेन7 PM
3 नवंबरपाकिस्तान vs वेस्टइंडीजऐडिलेड2 PM
3 नवंबरऑस्ट्रेलिया vs B2ऐडिलेड 7 PM
04 नवंबरइंग्लैंड vs अफगानिस्तानब्रिस्बेन2.30 PM
05 नवंबरदक्षिण अफ्रीका vs A2ऐडिलेड9 AM
05 नवंबरभारत vs A1ऐडिलेड2 PM
06 नवंबरपाकिस्तान vs B2मेलबर्न2 PM
06 नवंबरऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडमेलबर्न7 PM
07 नवंबरइंग्लैंड vs A2मेलबर्न1.30 PM
07 नवंबरवेस्टइंडीज vs A1मेलबर्न1.30 PM
08 नवंबरदक्षिण अफ्रीका vs B1सिडनी8.30 AM
08 नवंबरभारत vs अफगानिस्तानसिडनी1.30 PM
11 नवंबरपहला सेमीफाइनलसिडनी1.30 PM
12 नवंबरदूसरा सेमीफाइनलऐडिलेड2 PM
15 नवंबरफाइनलमेलबर्न1.30 PM
टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी वर्ल्ड कप T20आईसीसीभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या