ICC Hall Of Fame 2020 में शामिल जैक कैलिस समेत ये 3 क्रिकेटर

ICC Hall of Fame 2020: आईसीसी ने 2020 के आईसीसी हॉल ऑफ फेम का ऐलान कर दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 23, 2020 03:41 PM2020-08-23T15:41:52+5:302020-08-23T16:52:08+5:30

ICC Hall of Fame 2020: Zaheer Abbas, Lisa Sthalekar, Jacques Kallis | ICC Hall Of Fame 2020 में शामिल जैक कैलिस समेत ये 3 क्रिकेटर

जैक कैलिस का नाम क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार है।

googleNewsNext
HighlightsICC Hall of Fame 2020 का ऐलान।जैक कैलिस, जहीर अब्बास समेत लिसा स्टालेकर का नाम शामिल। कोरोना के कारण वर्चुअल समारोह का आयोजन।

आईसीसी ने 2020 के ICC Hall of Fame 2020 का ऐलान कर दिया है, जिसमें जैक कैलिस, जहीर अब्बास समेत महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर का नाम शामिल है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की। हॉल ऑफ फेम के इंडक्टीज का ऐलान ऐलन विलकिंस, सुनील गावस्कर और मेल जोन्स ने किया है। 

क्या है आईसीसी हॉल ऑफ फेम

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम एक ऐसा समूह है, जिसका उद्देश्य क्रिकेट के इतिहास से दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है। ये समूह आईसीसी ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया है। 

जैक कैलिस, लिसा स्टालेकर और जहीर अब्बास।
जैक कैलिस, लिसा स्टालेकर और जहीर अब्बास।

ऑलराउंडर प्रदर्शन से तहलका मचा चुके जैक कैलिस 

जैक कैलिस ने टेस्ट और वनडे में 10-10 हजार रन बनाए हैं, जबकि दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 200-200 विकेट भी झटके हैं। वहीं उनके नाम 23 बार प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने का भी रिकॉर्ड है। जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

लिसा स्टालेकर के प्रदर्शन पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर साल 2005 और 2013 में वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही हैं। वहीं 2010 और 2012 में वह टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहीं। लिसा वनडे में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।

पाकिस्तान के जहीर अब्बास भी लिस्ट में शुमार

'रन मशीन' के निकनेम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास 100 फर्स्ट क्लास सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। जहीर अब्बास लगातार 5 इंटरनेशनल मैचों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

सुनील गावस्कर ने की कैलिस की तारीफ

आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल समारोह का आयोजन किया। इसमें कैलिस के अलावा लंबे समय तक उनके साथी रहे शॉन पोलाक और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी हिस्सा लिया। 

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 2009 में शामिल होने वाले गावस्कर ने कहा, ‘‘वह एक विशाल व्यक्तित्व है। यह शब्द उन पर अच्छी तरह से जंचता है। वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के सच्चे हकदार थे।’’ 

गावस्कर ने महिला क्रिकेटर स्टालेकर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि एक और ‘कर’ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हो गया है। शानदार। आप केवल आस्ट्रेलिया ही नहीं भारत में भी प्रेरणास्रोत हो।’’ 

Open in app