ICC Champions Trophy: 29 साल पाकिस्तान में आईसीसी ट्रॉफी? ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को मिलेंगे इतने रुपये?

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। पाकिस्तान में 29 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी खेला जा रहा है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 28, 2025 14:45 IST2025-02-28T14:44:41+5:302025-02-28T14:45:43+5:30

ICC Champions Trophy pcb How much prize money Pakistan take home after Champions Trophy group-stage elimination PakistanICC event hosting rights in 29 years | ICC Champions Trophy: 29 साल पाकिस्तान में आईसीसी ट्रॉफी? ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को मिलेंगे इतने रुपये?

file photo

Highlightsआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान निराशा में समाप्त हो गया।विजेता टीम को 22 लाख 40 हजार डॉलर (लगभग 20 करोड रुपए) मिलेंगे। उपविजेता को आधी राशि 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिलेगी।

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में चौके-छक्के की बारिश हो रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ईनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की है। लेकिन मेजबान पाकिस्तान का आईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान निराशा में समाप्त हो गया। पाकिस्तान 3 मैच खेलते हुए 2 हार और 1 मैच रद्द के बाद 1 अंक के साथ विदा लिया। पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। पाकिस्तान में 29 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी खेला जा रहा है। जल्दी बाहर निकलने से पाकिस्तान कुल $265,000 (लगभग 2.3 करोड़ INR) रुपया मिलेगा।

  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और अब विजेता टीम को 22 लाख 40 हजार डॉलर (लगभग 20 करोड रुपए) मिलेंगे। उपविजेता को इसकी आधी राशि 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिलेगी।

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। कुल पुरस्कार राशि 60 लाख 90 हजार डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) कर दी गई है। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘यह पुुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारी प्रतियोगिताओं की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दिखाती है।’’

किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी। पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये) , जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

  

इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों में से प्रत्येक को 125,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मिलेगी। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी की किसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

Open in app