आईसीसी बोर्ड बैठक पर कोरोना की वजह से मंडराए अनिश्चितिता के बादल, हो सकती है स्थगित: रिपोर्ट

ICC Board meeting: 2023 से 2031 के भविष्य दौरा कार्यक्रम में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए बोली प्रक्रिया शुरू करने के लिए दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक पर मंडरा रहा हैं अनिश्चितता के बादल

By भाषा | Published: March 12, 2020 08:32 AM2020-03-12T08:32:44+5:302020-03-12T08:34:14+5:30

ICC Board meeting under Coronavirus cloud: Report | आईसीसी बोर्ड बैठक पर कोरोना की वजह से मंडराए अनिश्चितिता के बादल, हो सकती है स्थगित: रिपोर्ट

कोरोना वायरस की वजह से आईसीसी की बैठक रद्द हो सकती है (File photo)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी की बैठक 26 से 29 मार्च के बीच दुबई में होनी हैआईसीसी की इस बैठक में 2023 से 2031 के एफटीपी के लिए बोली प्रक्रिया शुरू होनी है

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण आईसीसी बोर्ड की दुबई में होने वाली बैठक पर अनिश्चितिता के बादल मंडरा रहे हैं। आईसीसी बैठक 26 से 29 मार्च के बीच होनी है जिसमें 2023 से 2031 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये बोली प्रक्रिया शुरू किये जाने की संभावना है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘कोरोना वायरस के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लगने से आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक की स्थिति संदेह में है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘यूएई में कोरोना वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं या बंद दरवाजों में हो रही हैं, स्कूल बंद हैं जिसका मतलब है कि आईसीसी और उसके सदस्य इन बैठकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और उनका आकलन कर रहे हैं। ’’ 

कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया भर में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में भी अब तक कोरोना के 60 मामले सामने आ चुके हैं।

Open in app