ICC Awards 2018: कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स में लगाई हैट-ट्रिक, जीते ये तीन बड़े अवॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में हैट-ट्रिक लगाई है। इसके अलावा उन्हें आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया है।

By सुमित राय | Published: January 22, 2019 11:58 AM2019-01-22T11:58:16+5:302019-01-22T12:16:16+5:30

ICC Awards 2018: Virat Kohli bags Sir Garfield Sobers Trophy, also named ICC Test and ODI Cricketer of the Year | ICC Awards 2018: कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स में लगाई हैट-ट्रिक, जीते ये तीन बड़े अवॉर्ड

विराट कोहली

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए अच्छी खबर आई है और उन्होंने आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में हैट-ट्रिक लगाई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल 2018-19 के लिए अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है और इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीन अवॉर्ड्स जीते हैं।

कोहली को पहली बार टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। साथ ही वे लगातार दूसरे साल वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं। इसके अलावा कोहली को आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। तीन अवॉर्ड्स के अलावा कोहली को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया है।


2018 में विराट कोहली का प्रदर्शन

साल 2018 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है और उन्होंने इस दौरान कुल 37 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20) की 47 इनिंग्स में 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 9 अर्धशतक जमाए थे। साल 2018 में कोहली ने 13 टेस्ट में पांच शतकों के साथ 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए थे। इसके अलावा कोहली ने 2018 में खेले 14 वनडे मैचों में 133.55 की शानदार औसत से 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी जमाए थे।

किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

अवॉर्डकिसे मिला अवॉर्डदेश
आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयरविराट कोहलीभारत
आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयरविराट कोहलीभारत
आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयरविराट कोहलीभारत
आईसीसी मेन्स टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयरएरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया
आईसीसी फैन्स मोमेंटइंडिया-19 की वर्ल्ड जीतभारत
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेटकेन विलियम्सनन्यूजीलैंड
आईसीसी मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटरऋषभ पंतभारत
आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटरकैलम मैकलॉयडस्कॉटलैंड
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयरकुमार धर्मसेनाश्रीलंका

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018

विराट कोहली (कप्तान, भारत), रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2018

विराट कोहली (कप्तान, भारत), टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाड़ा (साउथ अफ्रीका) नैथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत) और मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)

Open in app