आईसीसी ने अनुराग दहिया को नियुक्त किया मुख्य व्यावसायिक अधिकारी, स्टार क्रिकेट को लॉन्च करने का जाता है श्रेय

आईसीसी ने बयान में कहा कि इससे पहले दहिया 14 सल तक फाक्स इंटरनेशल चैनल्स (पहले ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स) से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (स्ट्रेटेजी एवं बिजनेस डेवलपमेंट) के रूप में जुड़े रहे।

By भाषा | Published: January 30, 2020 05:41 PM2020-01-30T17:41:02+5:302020-01-30T17:41:02+5:30

ICC appoints Anurag Dahiya as chief commercial officer | आईसीसी ने अनुराग दहिया को नियुक्त किया मुख्य व्यावसायिक अधिकारी, स्टार क्रिकेट को लॉन्च करने का जाता है श्रेय

आईसीसी ने अनुराग दहिया को नियुक्त किया मुख्य व्यावसायिक अधिकारी, स्टार क्रिकेट को लॉन्च करने का जाता है श्रेय

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी ने अनुराग दहिया को अपना मुख्य व्यावसायिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त किया।अनुभवी मीडिया पेशवर अनुराग दहिया को स्टार क्रिकेट को लॉन्च करने का श्रेय जाता है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को अनुभवी मीडिया पेशवर अनुराग दहिया को अपना मुख्य व्यावसायिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त किया। दहिया को स्टार क्रिकेट को लॉन्च करने का श्रेय जाता है।

दहिया को मीडिया जगत में दो दशक से भी अधिक का व्यावसायिक अनुभव है। आईसीसी से जुड़ने से पहले वह जाने माने टेलीकम्यूनिकेशन समूह सिंगटेल में कंटेंट एवं मीडिया सेल्स के प्रमुख थे।

आईसीसी ने बयान में कहा कि इससे पहले दहिया 14 सल तक फाक्स इंटरनेशल चैनल्स (पहले ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स) से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (स्ट्रेटेजी एवं बिजनेस डेवलपमेंट) के रूप में जुड़े रहे।

Open in app
टॅग्स :ICCआईसीसी