जब करियर के शुरुआती दिनों में इन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने से घबरा रहे थे उमेश यादव

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत की ओर से टेस्ट में 144 और एकदिवसीय में 106 विकेट लिए है...

By भाषा | Updated: June 7, 2020 21:52 IST2020-06-07T21:52:07+5:302020-06-07T21:52:07+5:30

‘I was terrified’: When a young Umesh Yadav had to face Rahul Dravid, VVS Laxman in a domestic match | जब करियर के शुरुआती दिनों में इन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने से घबरा रहे थे उमेश यादव

उमेश यादव।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रविवार को खुलासा किया कि करियर के शुरूआती दौर में जब उन्हें पता चला कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ एक घरेलू मैच में गेंदबाजी करना है तो वह घबरा गये थे।

यादव ने 2008-09 में मध्य क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र के बीच खेले गये मुकाबले को याद करते हुए कहा कि इस मैच में उन्होंने द्रविड़ और लक्ष्मण के खिलाफ खेलना था। यादव ने क्रिकबज के यू-ट्यूब चैट शो ‘स्पाइसी पिच’ में कहा, ‘‘जब मैं दलीप ट्रॉफी मैच खेलने गया और मुझे पता चला कि विरोधी टीम में (राहुल) द्रविड़ और (वीवीएस) लक्ष्मण के खिलाफ गेंदबाजी करूंगा तो मैं घबरा गया था।’’

इस मैच में यादव ने लक्ष्मण को 13 और द्रविड़ को सात रन पर आउट किया था। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट भी चटकाये थे। इसके 16 महीने बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ मई 2010 में एकदिवसीय में भारत के लिए खेलने का मौका मिला था।

यादव ने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह की दबाव की स्थिति में इतनी अच्छी गेंदबाजी करूंगा। मैंने पांच विकेट लिए थे जिसमें द्रविड़ और लक्ष्मण के बड़े विकेट भी शामिल थे।। इसने मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा था।’’

भारत के लिए अब तक 46 टेस्ट और 75 एकदिवसीय खेल चुके यादव ने कहा, ‘‘ लोग अक्सर दूसरे की मुश्किल स्थिति का उदाहरण देते हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि सभी का जीवन कठिन है, किसी के लिए भी सब आसान नहीं है। मुख्य बात यह है कि खुद पर विश्वास करने वाले को सफलता मिलेगी।’’

Open in app