रैना ने रोहित से कहा, 'मुझमें काफी क्रिकेट बाकी', धोनी की वापसी को लेकर दिया ये बयान

Suresh Raina, Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं, धोनी के बारे में भी की चर्चा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 13, 2020 12:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देबड़े खिलाड़ियों ने बुरे दौरे में हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है: सुरेश रैना'हम हमेशा आपको (रैना) टीम में वापस लाने के बारे में बात करते हैं: रोहित शर्मा

करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने की इच्छा जताई है। रैना ने कहा कि उनके अंदर अब भी काफी क्रिकेट बचा है।

सुरेश रैना ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर हुए एक लाइव सेशन के दौरान कहा, 'मैं खुद को सुधार रहा था, मैंने घुटने की सर्जरी के बाद फिटनेस हासिल की और फिर यो-यो टेस्ट भी पास किया। मैंने टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की। बड़े खिलाड़ियों ने बुरे दौरे में हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।

रोहित ने कहा, 'हम भी चाहते हैं आप भारतीय टीम में आएं'

रोहित ने कहा कि रैना को भारतीय टीम में होना चाहिए। रोहित ने कहा, 'हम हमेशा आपको (रैना) टीम में वापस लाने के बारे में बात करते हैं, लेकिन टीम का चयन हमारे हाथों में नहीं है और हमें हमेशा कड़ी मेहनत करते रहनी चाहिए।'

रोहित और रैना ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजियों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में भी बात की। रैना ने कहा कि अपने खिलाड़ियों पर भरोसा और लंबे समय तक कप्तान धोनी और एक ही कोचिंग स्टाफ का लंबे समय तक बने रहना ही चेन्नई की सफलता की वजह है। रोहित ने भी चेन्नई को बेहद प्रतिस्पर्धी टीम करार देते हुए उसकी तारीफ की।

रैना ने रोहित को याद दिलाया कि कैसे धोनी ने उन्हें मिडिल ऑर्डर से ओपनर बनाया, जिसके बाद उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक जड़े।

इन दोनों ने 2007 में अपने डेब्यू के दिनों को भी याद किया। रोहित ने कहा, 'जब मैंने 2007 में अपना डेब्यू किया तो टीम का माहौल स्कूल जैसा था कि क्योंकि टीम में कई सीनियर खिलाड़ी थे, मैं हमेशा युवी पा से डरता था, लेकिन वह बहुत सपोर्टिव रहे है। पहले मैं उनके करीब नहीं था, लेकिन बाद में उनस घुलमिल गया और उन्होंने मुझे कई मौकों पर सहज महसूस कराया।'

रैना और रोहित ने की धोनी के भविष्य पर चर्चा

इन दोनों ने लंबे समय से मैदान से दूर एमएस धोनी के बारे में भी चर्चा की। रैना ने कहा कि कोरोना की वजह से क्रिकेट गतिविधियां रुकने से पहले धोनी चेन्नई सपरकिंग्स के प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। 

रैना ने कहा, 'मैंने उन्हें देखा और वह बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे थे, वह फिट हैं। केवल वही जानते हैं कि क्या योजना बना रहे हैं, लेकिन स्किल के हिसाब से वह लय में हैं। अब जबकि लॉकडाउन हो गया है तो मुझे नहीं पता कि उनकी क्या योजना है। उनमें काफी क्रिकेट बाकी है।' रोहित ने कहा, 'अगर ऐसा है तो उन्हें खेलना चाहिए, मैं उम्मीद करता हूं कि वह खेलना शुरू करें।'

टॅग्स :सुरेश रैनारोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या