युवराज सिंह को क्रिकेट से प्यार है तो नफरत भी है बहुत ज्यादा, संन्यास के बाद किया खुलासा

भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

By सुमित राय | Published: June 10, 2019 03:40 PM2019-06-10T15:40:38+5:302019-06-10T15:40:38+5:30

I love cricket but I also hate it, says Yuvraj Singh after Retirement | युवराज सिंह को क्रिकेट से प्यार है तो नफरत भी है बहुत ज्यादा, संन्यास के बाद किया खुलासा

युवराज सिंह को क्रिकेट से प्यार है तो नफरत भी है बहुत ज्यादा, संन्यास के बाद किया खुलासा

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवराज ने संन्यास का ऐलान किया।युवी ने ने कहा, 'मुझे क्रिकेट से प्यार है, लेकिन मैं क्रिसेट से नफरत भी करता हूं।'

भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे युवराज ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रिटायरमेंट से फैसले से दुनिया को अवगत कराया।

युवराज सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से औपचारिक रूप से संन्यास की घोषणा करने से पहले एक इमोशनल वीडियो दिखाया गया, जिसमें युवराज की लाइफ जर्नी दिखाई गई। वीडियो में युवराज ने बताया कि उन्हें क्रिकेट से क्यों प्यार और नफरत दोनो है, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

युवराज ने कहा, 'मैं बचपन से ही अपने पिता के नक्शेकदम पर चला और देश के लिए खेलने के उनके सपने का पीछा किया। मेरे फैंस जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया, मैं उनका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता।'

उन्होंने कहा, 'मुझे क्रिकेट से प्यार है, लेकिन मैं क्रिसेट से नफरत भी करता हूं। मुझे खेल से प्यार है, क्योंकि इसने मुझे सब कुछ दिया है। मुझे इससे नफरत है, क्योंकि खेल मानसिक रूप से मुझ पर कठोर रहा।'

वीडियो में बताया गया कि कैसे युवराज सिंह को उनके पिता ने अपने पैतृक घर में प्रशिक्षित किया। इसके अलावा उनके बचपन, प्रशिक्षण, जिम और अभ्यास के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि उनके पिता योगराज सख्त व कठोर थे और करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत त्याग करना पड़ा।

युवराज ने कहा, 'मुझे धूप में रहने या दौड़ने की आदत नहीं थी। मैं 10 साल का था और मुझे 16 साल के बच्चों की तरह चलने के लिए बनाया गया था। अगर मैं बड़े लड़कों की तरह प्रशिक्षण नहीं ले सकता था, तो मुझे घर जाने के लिए कहा गया।'

युवराज ने टीम इंडिया के लिए 304 वनडे खेले हैं और 36.55 की औसत व 87.76 की स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए हैं। इसके अलावा युवराज ने भारत के लिए खेले 40 टेस्ट मैचोंमें 33.92 की औसत और 57.97 की स्ट्राइक रेट से 1900 रन बनाए। वहीं युवराज ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28.02 की औसत और 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए। युवराज ने वनडे क्रिकेट में 14 शतक और 52 अर्धशतक जमाए। इसके अलावा युवराज के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है।

Open in app