सचिन तेंदुलकर का खुलासा, 'भारत के लिए पहली बार ओपनिंग करने के लिए मुझे विनती करनी पड़ी थी'

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि उन्हें ओपनिंग करने के लिए टीम मैनेजमेंट से एक मौका देने के लिए काफी मिन्नतें करनी पड़ी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 26, 2019 8:43 AM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने भारत के लिए वनडे में पहली बार ओपनिंग 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थीसचिन ने ओपनर के तौर पर अपने पहले मैच में 49 गेंदों में खेली 84 रन की पारी

बैटिंग लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि उन्हें वनडे में ओपनिंग करने के लिए टीम मैनेजमेंट से काफी विनती करनी पड़ी थी, जिससे वह आक्रामक तरीके से खेल सकें, जो उन दिनों का चलन नहीं था। 

सचिन ने लिंक्डइन पर शेयर एक वीडियो में बताया है कि 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब वह पहली बार ओपनिंग के लिए उतरे थे, तो उन्हें उसके लिए टीम मैनेजमेंट से काफी मिन्नतें करनी पड़ी थी।

सचिन ने कहा, ओपनिंग के लिए काफी मिन्नतें करनी पड़ी 

'1994 में जब मैंने भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी शुरू की तो उस समय सभी टीमों द्वारा विकेट बचाने की रणनीति इस्तेमाल की जाती थी। मैंने जो करने की कोशिश की वह एकदम अलग था। मुझे लगा कि मैं सामने आकर विपक्षी गेंदबाजों पर हमला बोल सकता हूं। लेकिन मुझे ओपनर के रूप में एक मौके पाने के लिए बहुत मिन्नतें करनी पड़ी थी। मैंने कहा था कि अगर मैं असफल हो गया तो आपसे फिर कभी नहीं कहूंगा।'

उन्होंने कहा, 'उस पहले मैच में (न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 में ऑकलैंड में), मैंने 49 गेंदों में 82 रन बनाए थे इसलिए मुझे फिर से नहीं पूछना पड़ा था कि क्या मुझे दूसरा मौका मिलेगा। वे खुद मुझसे ओपनिंग कराने को उत्सुक थे। मैं यहां ये कहना चाह रहा हूं कि असफलता से डरो मत।'

भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में ऑकलैंड में खेले गए उस मैच में न्यूजीलैंड को हराया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने पहली बार पारी की शुरुआत की थी और अजय जडेजा के साथ ओपनिंग के लिए उतरे थे। 

सचिन ने ओपनर के तौर पर अपने 340 वनडे पारियों में 45 शतकों और 75 अर्धशतकों की मदद से 15000 से ज्यादा रन बनाए।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या