आरोन फिंच का खुलासा, सपने में डराते थे 2 भारतीय गेंदबाज

By भाषा | Updated: March 16, 2020 09:39 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच ने खुलासा किया कि जब वह भारत के 2018 दौरे पर आये थे तो उन्हें बुरे सपने आते थे कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह मजे के लिये उनका विकेट ले रहे हैं।

फिंच ने अमेजन की हाल में जारी डॉक्यू-सीरीज ‘द टेस्ट’ में कहा, ‘‘मैं पसीने में उठता था कि वह (भुवनेश्वर) मुझे आउट कर रहा है।’’

फिंच को भारत के दौरान सभी तीनों प्रारूपों में परेशानी हुई और उन्हें इस भारतीय तेज गेंदबाज की इनस्विंग गेंदों को खेलने में काफी परेशानी होती थी। भुवनेश्वर ने चार बार फिंच के विकेट चटकाये थे, जिसमें से तीन बार वनडे में और एक बार टी20 में आउट किया था।

फिंच ने कहा, ‘‘ऐसा भी समय होता था जब मैं रात को आउट होने के डर से उठ जाता था। मुझे लगता था कि मैं कल फिर बुमराह का सामना कर रहा हूं और वह मुझे मजे में आउट कर रहा है। ’’

टॅग्स :एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमभुवनेश्वर कुमारजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या