चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया- अंबाती रायुडू को क्यों नहीं मिली थी वर्ल्ड कप टीम में जगह, कहा- मुझे बहुत खराब लगा था

पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप टीम में अंबाती रायुडू की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया था।

By सुमित राय | Updated: February 6, 2020 15:27 IST2020-02-06T15:27:53+5:302020-02-06T15:27:53+5:30

I feel bad for him - MSK Prasad opens up on Ambati Rayudu’s exclusion from World Cup | चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया- अंबाती रायुडू को क्यों नहीं मिली थी वर्ल्ड कप टीम में जगह, कहा- मुझे बहुत खराब लगा था

एमएसके प्रसाद ने कहा कि रायुडू के लिए मुझे खुद बहुत खराब लगा था।

Highlightsटीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रायुडू को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने को लेकर खुलकर बात की है।अंबाती रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं और 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं।

पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अंबाती रायुडू को नहीं चुने जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद रायुडू ने संन्यास तक का ऐलान कर दिया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रायुडू को नहीं चुने जाने को लेकर खुलकर बात की है।

एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए  भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायुडू को जगह नहीं मिलने पर उन्हें भी दुख हुआ था। हालांकि यह फैसला लेना बहुत ही मुश्किल था।

स्पोर्टस्टार से बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा, 'साल 2019 में रायुडू का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। हमने रायुडू की फिटनेस पर भी ध्यान दिया था। उनका वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना काफी अलग मुद्दा था।'

उन्होंने कहा, 'सेलेक्शन कमिटी को हमेशा लगा कि रायुयू 2016 के जिम्बाब्वे दौरे के बाद टेस्ट सलेक्शन के रडार पर हैं। मैंने रायुडू से बोला था कि वो टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करें। हमने आइपीएल के प्रदर्शन के आधार पर उनको वन-डे टीम में जगह दी थी। जो कई लोगों को शायद उचित नहीं लगे, लेकिन यह सच है।'

एमएस के प्रसाद ने आगे कहा, हमने एक महीने तक एनसीए में अंबाती रायुडू की फिटनेस पर फोकस किया और उनकी मदद की, लेकिन दुर्भाग्य से वो टीम से बाहर हो गए।'

बता दें कि अंबाती रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं और 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं रायुडू ने टी20 क्रिकेट में 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 42 रन बनाए हैं।

Open in app