विराट टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में, सचिन ने लिखा, 'रनों की भूख ने बनाया कोहली को महान'

Virat Kohli in TIME's magazine: विराट कोहली को टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में मिली जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 20, 2018 03:49 PM2018-04-20T15:49:08+5:302018-04-20T15:54:20+5:30

Hunger for runs has made Virat Kohli great, Says Sachin Tendulkar on TIME's 100 most influential people list | विराट टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में, सचिन ने लिखा, 'रनों की भूख ने बनाया कोहली को महान'

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: अपनी दमदार बैटिंग से दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो चुके विराट कोहली को टाइम मैगजीन (TIME  Magazine) के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की 2018 की सूची में शामिल किया गया है। कोहली ने पिछले साल बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीनों फॉर्मेट्स में 11 शतक जड़ते हुए 2818 रन बनाए थे। 

कोहली ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने के साथ ही, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (दो बार) के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में अहम योगदान दिया था।  

टाइम (TIME) की दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सालाना सूची में शामिल कोहली का प्रोफाइनल महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने लिखा है। सचिन ने कोहली के बारे में लिखा है, 'रनों की भूख और स्थिरता' 'उनके खेल की विशेषता' रही है। (पढ़ें: Ola के को-फाउंडर, दीपिका, कोहली TIME की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल)

सचिन ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप को याद किया, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था। सचिन ने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि ये युवाओं के अगले समूह को परिभाषित करेगा, जो आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सचिन ने कोहली के बारे में लिखा है, ये पहली बार था, 'जब मैंने इस युवा और जोशीले खिलाड़ी को भारत की कप्तानी करते हुए देखा। आज विराट कोहली घर-घर में चर्चित नाम और क्रिकेट में एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। यहां तक कि तब भी रनों के लिए भूख और निरंतरता शानदार थी, वह जो उनके खेल की विशेषता बन गई।'

सचिन ने लिखा है, 'वेस्टइंडीज के एक दौरे पर खराब प्रदर्शन की आलोचना का सामना विराट कोहली ने अच्छे से किया और घर वापस लौटे एक लक्ष्य के साथ: न सिर्फ अपनी तकनीकी को सुधारना बल्कि अपने फिटनेस लेवल को भी सुधारना। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।'

Open in app