क्या संजय बांगड़ को मिली वर्ल्ड कप में हार की सजा, विक्रम राठौड़ ने कैसे मारी बाजी, एमएसके प्रसाद ने दिया जवाब

Sanjay Bangar: टीम इंडिया के बैटिंग कोच पद की रेस में विक्रम राठौड़ ने संजय बांगड़ को पछाड़ दिया है, जानिए कौन सी बात गई राठौड़ के पक्ष में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 23, 2019 1:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देविक्रम राठौड़ ने भारतीय टीम के कोच पद की रेस में संजय बांगड़ को पीछे छोड़ासपोर्ट कोच चयन समिति ने बैटिंग कोच पद के लिए राठौड़ को दी बांगड़ से ऊपर रेटिंगबॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का दोबारा कोच बनना लगभग तय

विक्रम राठौड़ को संजय बांगड़ की जगह टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद से ही बांगड़ को पद से हटाए जाने की अटकलें शुरू हो गई थीं। 

गुरुवार को एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति ने टीम इंडिया के बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच के लिए टॉप-तीन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया, जिनमें बैटिंग कोच की रेस में बांगड़ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और चयनकर्ता विक्रम राठौड़ से पिछड़ गए। वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपना पद बचाने में सफल रहे। 

संजय बांगड़ को क्यों हटाया गया? एमएसके प्रसाद ने दिया जवाब

ये पूछा जाने पर कि बॉलिंग और फील्डिंग कोच को उनके पद पर बनाए रखा गया तो बैटिंग कोच को क्यों बर्खास्त किया गया? एमएसके प्रसाद ने कहा कि इस विभाग में एक 'ताजगी' लाए जाने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा, 'अगर आप पिछले पांच सालों को देखें, तो उसमें कुछ सुधार है। दो टेस्ट चैंपियनशिप और दो टी20 वर्ल्ड कप आ रहे हैं, हमने सोचा कि इस (बैटिंग) विभाग में थोड़ी ताजगी की जरूरत है, यही वजह है कि हमने विक्रम राठौड़ को पहली पसंद के तौर पर चुना।' 

क्या बांगड़ को मिली वर्ल्ड कप में हार की सजा?

ये पूछे जाने पर कि क्या संजय बांगड़ को वर्ल्ड कप 2019 में भारत की हार का बलि का बकरा बनाया गया। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं। हमने उनका प्रेजेंटेशन सुना। किसी को कुछ भी कहने दीजिए। हमने इंटरव्यू सबसे ज्यादा ईमानदार और उचित तरीके से लिया है। हमें लगा कि राठौड़ पहली पसंद थे।'

बांगड़ के लिए एकमात्र राहत की बात ये है कि उन्हें चयन समिति ने राठौड़ के बाद दूसरे नंबर पर रखा, जबकि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश को तीसरे नंबर पर रखा गया है। 

पैनल की टॉप तीन लिस्ट में शामिल सभी अन्य उम्मीदवारों को राहुल द्रविड़ की अनुमति मिलने के बाद नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी (एनसीए) में काम करने का मौका मिलेगा।

संजय बांगड़ 2014 से ही टीम इंडिया के बैटिंग कोच हैं और इस दौरान भारत ने 50 टेस्ट और 119 वनडे मैच खेले हैं और बल्लेबाजों ने क्रमश: 69 और 72 शतक जड़े हैं।

50 वर्षीय विक्रम राठौड़ ने 1996-97 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे खेले। उन्होंने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाए, जिनमें 33 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 99 लिस्ट-ए मैचों में 7 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 3161 रन बनाए।

टॅग्स :संजय बांगड़विक्रम राठौड़भारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या