किसी बल्लेबाज के खिलाफ कैसे योजना बनाई जाए ये चहल से सीखूंगा: कुलदीप

कुलदीप भले ही चहल के साथ जोड़ी में गेंदबाजी करते हों लेकिन उन्हें लगता है कि इस सीनियर जोड़ीदार से यह सीखने की जरूरत है कि किस तरह की योजना बनायी जाये।

By भाषा | Published: June 7, 2019 06:38 PM2019-06-07T18:38:43+5:302019-06-07T19:06:23+5:30

How to work out a batsman can be learnt from Yuzvendra Chahal, says Kuldeep Yadav | किसी बल्लेबाज के खिलाफ कैसे योजना बनाई जाए ये चहल से सीखूंगा: कुलदीप

किसी बल्लेबाज के खिलाफ कैसे योजना बनाई जाए ये चहल से सीखूंगा: कुलदीप

googleNewsNext
Highlightsकिसी बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाना चहल से सीखना होगा: कुलदीपकुलदीप का आईपीएल में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच में कुलदीप ने लय में वापसी की।

लंदन, सात जून। भले ही वह युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ी में गेंदबाजी करते हों लेकिन कुलदीप यादव को लगता है कि अब भी उन्हें इस सीनियर जोड़ीदार से यह सीखने की जरूरत है कि एक विशेष बल्लेबाज के लिये किस तरह की योजना बनायी जाये।

कुलदीप का आईपीएल में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच में उन्होंने लय में वापसी की जिसमें उन्होंने जेपी डुमिनी का विकेट झटका और चहल के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की।

जब उनसे पूछा गया कि चहल से उन्होंने क्या सीखा है तो कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका पर विश्व कप के शुरूआती मैच में भारत की जीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘वह मुझसे ज्यादा अनुभवी है। उसे अच्छी तरह पता चल जाता है कि एक बल्लेबाज को किस तरह से गेंदबाजी की जाये और मुझे उससे यह सीखने की जरूरत है।’’

बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने कहा, ‘‘गेंद मेरे हाथ से जिस तरह से निकल रही है, उससे मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं और चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करने में कामयाब रहे। हमने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम लगायी और विकेट भी चटकाये।’’

कुलदीप ने केकेआर के लिये खेलते हुए 2019 आईपीएल में नौ मैचों में केवल चार विकेट हासिल किये लेकिन उन्होंने बचपन के कोच कपिल देव पांडे के साथ अभ्यास किया। इस चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, ‘‘टी20 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से बिलकुल अलग है और आईपीएल खत्म होने के बाद मैं अपने कोच के साथ गया और 10 दिन तक अभ्यास किया और सारी समस्यायें दूर कीं। मुझे अपनी बेसिक्स पर आने की जरूरत थी।’’

Open in app