ICC World Cup: एडम जम्पा ने खोजा राशिद खान की मिस्ट्री गेंदबाजी का राज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ करेंगे शेयर

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने राशिद की मिस्ट्री गेंदबाजी का राज ढूंढ़ लिया है और उसे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के साथ शेयर करेंगे।

By सुमित राय | Published: May 21, 2019 12:52 PM2019-05-21T12:52:40+5:302019-05-21T12:52:40+5:30

How to deal with Rashid Khan: Adam Zampa promises to tutor Australian batsmen | ICC World Cup: एडम जम्पा ने खोजा राशिद खान की मिस्ट्री गेंदबाजी का राज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ करेंगे शेयर

एडम जम्पा ने राशिद खान के साथ बिग बैश लीग में खेलते हुए स्पिन गेंदबाजी के टिप्स लिए थे।

googleNewsNext
Highlightsराशिद खान अपनी फिरकी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने राशिद की मिस्ट्री गेंदबाजी का राज ढूंढ़ लिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान अपनी फिरकी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने राशिद की मिस्ट्री गेंदबाजी का राज ढूंढ़ लिया है और उसे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के साथ शेयर करेंगे।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग-बैश लीग में एडम जम्पा ने राशिद खान के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए स्पिन गेंदबाजी के टिप्स लिए थे। जम्पा का कहना है कि राशिद खान से लिए टिप्स को वो ऑस्ट्रेलिया टीम के अपने साथी बल्लेबाजों के साथ शेयर करेंगे।

एडम जाम्पा ने खुलासा करते हुए बताया है, 'मैं एडिलेड स्ट्राइकर के ड्रेसिंग रूम में गया और गेंदबाजी को लेकर उनसे बात की। राशिद वास्तव में अपनी फिंगर गेंदबाजी के लिए आखिरी उंगली का उपयोग करते हैं। मैं जानता हूं कि मैं कभी भी राशिद की तरह गेंदबाजी नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मैं वैसी गेंदबाजी नहीं कर सकता, लेकिन अब उस जानकारी को अपने बल्लेबाजों को दे सकता हूं।'

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 1 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ ही करेगी। ऐसे में एडम जम्पा के टिप्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के काफी काम आ सकते हैं, जिसे वो राशिद खान के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।

ये है ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे बड़ा हथियार

एडम जम्पा का मानना है कि उनकी आक्रामक लेग स्पिन और नाथन लायन की ऑफ स्पिन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का अहम हथियार साबित होगी। जम्पा और लायन ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 12 विकेट लिए थे। जाम्पा ने कहा, 'कुछ महीने पहले हमने एक दूसरे से कहा कि हम विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमें अपनी ओर से पूरी कोशिश करनी है।'

जम्पा ने पिछले सत्र में एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। उन्होंने कहा, 'हमने पिछले कुछ महीने में काफी बातचीत की। हमने नेट्स पर काफी बातचीत की और मैदान पर भी। आपसी संवाद काफी अहम है। कप्तान एरोन फिंच ने हमें डेथ ओवरों में विकेट लेने पर फोकस करने को कहा। अगर आप विराट कोहली या जोस बटलर जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं तो बीच के ओवरों में गेंदबाजी काफी अहम होती है।'

Open in app