मोहम्मद कैफ का कैटरीना कैफ से क्या है रिश्ता? पूर्व क्रिकेटर ने इस सवाल पर दिया ये जवाब

मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए आखिरी बार 2006 में खेला था और इसी साल जुलाई में संन्यास लेने की घोषणा की थी।

By विनीत कुमार | Updated: September 14, 2018 14:19 IST2018-09-14T14:16:42+5:302018-09-14T14:19:02+5:30

how mohammad kaif related to katrina kaif here is how this cricketer gives answer on twitter | मोहम्मद कैफ का कैटरीना कैफ से क्या है रिश्ता? पूर्व क्रिकेटर ने इस सवाल पर दिया ये जवाब

मोहम्मद कैफ

नई दिल्ली, 14 सितंबर: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहने वाले मोहम्मद कैफ एक बार फिर चर्चा में हैं। इसका कारण भी मजेदार है। दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर उनके और कैटरीना कैफ के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा जिसका जवाब कैफ ने बेहद मजेदार अंदाज में दिया।

दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर सवाल-जवाब के एक सेशन में 37 वर्षीय कैफ से पूछा, 'सर, क्या उनका कैटरीना कैफ से कोई रिश्ता है? अगर नहीं तो क्या भविष्य में कोई मौका है?'

कैफ चूकी हर सवाल का जवाब दे रहे थे। इसलिए उन्होंने इस सवाल पर भी सीधे पल्ला नहीं झाड़ा और लिखा, 'अभी तक तो नहीं, बाकी मैं अपनी शादी से खुश हूं। लेकिन मैंने सुना है कि कैटरीना को उनका सरनेम कैसे मिला, उस कहानी के अनुसार उनका मुझसे कुछ ताल्लुक तो है।' 


कुछ दूसरे यूजर्स ने भी इस सवाल-जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी।



इस सवाल-जवाब के दौरान एक यूजर ने कैफ से उनके क्रिकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ लम्हे को लेकर भी सवाल पूछा। इस पर कैफ ने कहा कि लोग भले ही उन्हें नेटवेस्ट फाइनल से जोड़ कर देखते हों लेकिन राहुल द्रवि़ड़ के साथ पाकिस्तान के खिलाफ साझेदारी, 2003-सेंचुरियन में सचिन पाजी के साझेदारी और नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 91 रनों की पारी उनके लिए हमेशा खास रहेगी।


गौरतलब है कि कैफ ने भारत के लिए आखिरी बार 2006 में खेला था और इसी साल जुलाई में संन्यास लेने की घोषणा की थी।

Open in app