पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताओं के रद्द होने पर निराशा जताई है, इस घातक वायरस की वजह से आईपीएल 15 अप्रैल तक टल गया है, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग की अवधि चार दिन घटा दी गई है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जहां आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया तो वहीं पीसीबी ने भी पीएसएल को 22 के बजाय 18 मार्च तक कर दिया और बाकी मैचों को लाहौर के खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया।
कोरोना वायरस को लेकर चीनी लोगों पर भड़के शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'सबसे बड़ा गुस्से का कारण पीएसएल है...क्रिकेट की पाकिस्तान में कई सालों बाद वापसी हुई है, पीएसएल हमारे देश में पहली बार हो रहा था और अब उस पर भी खतरा है। विदेशी खिलाड़ी इसे छोड़ रहे हैं, अब ये खाली स्टेडियम में होगा।'
अख्तर ने चीनी लोगों के खाने की आदतों की आलोचना करते हुए उन्हें दुनिया को खतरे में डालने का आरोप लगाया।
'आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली कैसे खा सकते हैं'
अख्तर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि आपको चमगादड़ जैसी चीजें क्यों खानी पड़ती हैं, उनका खून और पेशाब पीना पड़ता है और आप वायरस पूरी दुनिया में फैला देते हैं...मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं। उन्होंने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। मुझे सच में समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली कैसे खा सकते हैं। मैं सच में गुस्से में हूं।'
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, 'पूरी दुनिया अब खतरे में हैं। पर्यटन उद्योग को झटका लगा है, आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है, और पूरी दुनिया लॉकडाउन की ओर बढ़ रही है।'
चीनियों को रोकने के लिए कानून की जरूरत: अख्तर
शोएब अख्तर ने इस चीज पर रोकथाम के लिए एक नया कानून बनाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, 'मैं चीन के लोगों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं जानवरों के कानून के खिलाफ हूं। मैं समझता हूं कि ये आपकी संस्कृति हो सकती है लेकिन इससे आपको फायदा नहीं हो रहा है, ये मानवता को मार रही है। मैं नहीं कह रहा हूं कि आप चीनी लोगों का बहिष्कार करें, लेकिन कुछ नियम होना चाहिए। आप कुछ भी और सबकुछ नहीं खा सकते हैं।'
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और इससे 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक कोरोना के 83 मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक COVID 19 से दो की मौत हुई है।