आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए जहीर अब्बास, पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दिया ये संदेश

आईसीसी हॉल आफ फेम में आस्ट्रेलिया के 27, इंग्लैंड के 28, भारत के छह, न्यूजीलैंड के तीन, दक्षिण अफ्रीका के चार, श्रीलंका का एक और वेस्टइंडीज के 18 खिलाड़ी शामिल हैं...

By भाषा | Published: August 23, 2020 10:46 PM2020-08-23T22:46:46+5:302020-08-23T22:47:16+5:30

Hope ICC honour inspires a generation of talented batsmen to play for Pakistan: Zaheer Abbas | आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए जहीर अब्बास, पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दिया ये संदेश

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए जहीर अब्बास, पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दिया ये संदेश

googleNewsNext

अपने समय के सबसे कलात्मक बल्लेबाजों में से एक जहीर अब्बास ने रविवार को उम्मीद जताई कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने से पाकिस्तान की ओर से खेलने के लिए प्रतिभावान बल्लेबाजों की एक पीढ़ी प्रेरित होगी।

एशियाई ब्रेडमैन के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अब्बास को दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस और आस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर के साथ आईसीसी हॉल आफ फेम में शामिल किया गया। अब्बास ने कहा, ‘‘इस सम्मान को पाकर मैं काफी खुश हूं लेकिन मेरे से अधिक यह मेरे देश का सम्मान है और मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि इससे राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिभावान बल्लेबाजों की एक पीढ़ी प्रेरित हो।’’

आईसीसी के मानद अध्यक्ष रहे अब्बास हनीफ मोहम्मद, इमरान खान, जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और वकार यूनिस के बाद आईसीसी हॉल आफ फेम में जगह बनाने वाले पाकिस्तान के छठे क्रिकेटर हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने भी अपने पूर्व कप्तान की सराहना की। अब्बास ने पाकिस्तान की ओर से 78 टेस्ट और 62 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 5062 और 2572 रन बनाए।

Open in app