सपना गिल मामले में पृथ्वी शॉ को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, इन्फ्लुएंसर ने दायर की थी अपने ऊपर से मुकदमा हटवाने की याचिका

15 फरवरी 2023 को पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था। सेल्फी लेने से मना करने पर सपना गिल और क्रिकेटर के बीच विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट हुई थी। अब सपना ने अपने ऊपर से मुकदमा हटवाने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की जिसके बाद शॉ को कोर्ट ने नोटिस भेजा है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 14, 2023 04:25 PM2023-04-14T16:25:58+5:302023-04-14T16:27:42+5:30

High court sent notice to cricketer Prithvi Shaw in dispute with influencer Sapna Gill | सपना गिल मामले में पृथ्वी शॉ को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, इन्फ्लुएंसर ने दायर की थी अपने ऊपर से मुकदमा हटवाने की याचिका

15 फरवरी 2023 को मुंबई में हुआ था सपना गिल- पृथ्वी शॉ के बीच विवाद

googleNewsNext
Highlightsइन्फ्लुएंसर सपना गिल पृथ्वी शॉ के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची थीपृथ्वी शॉ को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस15 फरवरी 2023 को मुंबई में हुआ था विवाद

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में सपना ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और हाईकोर्ट ने पृथ्वी शॉ को नोटिस भी भेजा है। संभावना है कि पृथ्वी शॉ से इस मामले में फिर से पूछ ताछ भी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल के इस सीजन में फार्म से जूझ रहे शॉ की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।

15 फरवरी 2023 को पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था। सेल्फी लेने से मना करने पर सपना गिल और क्रिकेटर के बीच विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट की नौबत भी आ गई थी। मामले के अदालत में पहुंचने का बाद कोर्ट ने कथित रूप से हमला करने के आरोप में सपना गिल और 3 अन्य लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि बाद में सपना गिल को जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के तुरंत बाद सपना ने शॉ के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 

अपने वकील काशिफ अली खान के माध्यम से सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 34, 120 बी, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 और 509 के तहत केस दर्ज कराया। इसमें कहा गया कि पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी पूरी तरह से झूठे और फर्जी आरोपों पर आधारित थी। सपना ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष शिकायत भी दर्ज की थी। 

अब हाइकोर्ट ने इस मामले में दखल दे दी है और सपना की याचिका पर पृथ्वी शॉ को नोटिस जारी कर दिया गया है। सपना ने अपने ऊपर से मुकदमा हटवाने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की जिसके बाद शॉ को कोर्ट ने नोटिस भेजा है।

Open in app