Highlightsशोएब अख्तर ने शेयर किया 'द कपिल शर्मा शो' का वीडियो।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी को बताया युग का खतरनाक गेंदबाज।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक क्लिप शेयर की है, जो भारतीय टेलीविजन के लोकप्रिय 'द कपिल शर्मा शो' से है। इस क्लिप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली, कपिल शर्मा से अख्तर के बारे में बात कर रहे हैं।
ब्रेट ली इस वीडियो में शोएब अख्तर की तीराफ करते दिखे। ब्रेट ली ने एक मैच का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अख्तर ने नर्वस कर दिया था। आलम ये था कि डर के मारे उस वक्त ब्रेट ली के पसीने छूट रहे थे।
इसे क्लिप को शोएब अख्तर ने शेयर करते हुए लिखा, ''ईमानदारी से कहूं को बिंगा (ब्रेट ली) बहुत विनम्र हैं। उस युग में गेंदबाजी करते समय ब्रेट ली मैदान पर खुद बल्लेबाजों के लिए आतंक के पर्याय थे।''
अख्तर के करियर पर एक नजर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच शिकार किए है। वहीं 163 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर 247 शिकार किए। बात अगर 15 टी20 मैचों की करें, तो अख्तर ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।