मनोज तिवारी का छलका दर्द, कहा- टीम से निकालने पर आज तक धोनी से सवाल नहीं किया

मनोज तिवारी ने शतक बनाने के बाद भी टीम से बाहर किए जाने के बारे में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 13, 2020 8:02 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बेहतरीन फॉर्म के बावजूद टीम से निकाले जाने पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी। मनोज ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर उस वक्त के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से किसी भी तरह का सवाल नहीं किया था।

फैनकोड एप पर मनोज ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने देश के लिए 100 रन बनाने के बाद, मैन ऑफ द मैच लेने के बाद मैं अगले 14 मैचों तक अंतिम-11 में नहीं आऊंगा, लेकिन मैं इस बात का भी सम्मान करता हूं कि कप्तान, कोच और टीम प्रबंधन के भी अपने विचार होते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर हमें उनके फैसलों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि उनकी अलग रणनीति हो।"

मनोज ने कहा, "मुझे उस समय मौका नहीं मिला या यूं कहें कि मुझे में माही के पास जाने की हिम्मत नहीं थी, क्योंकि हम अपने सीनियरों का इतना सम्मान करते थे कि हम उनसे सवाल करने से बचते थे। इसलिए मैंने अभी तक उनसे सवाल नहीं किया।"

तिवारी ने बताया कि जब वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स में धोनी के साथ खेल रहे थे, तब उन्होंने कप्तान से ये सवाल पूछने का सोचा था, लेकिन आईपीएल के दबाव को देखकर ऐसा नहीं किया।

मनोज तिवारी ने 12 वनडे मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 287 रन बनाए हैं। वहीं 3 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 1 पारी में वह 15 रन बना चुके हैं। बात अगर 98 आईपीएल मैचों की करें, तो इस बल्लेबाज ने 26 बार नाबाद रहते हुए 7 फिफ्टी की मदद से 1695 रन बनाए हैं।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीममनोज तिवारीएमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या