2 महीने बाद वापसी पर चोटों की संभावना अधिक, इरफान पठान ने बताया कैसे रहना होगा सावधान

कोरोना के चलते क्रिकेट टूर्नामेंट फिलहाल स्थगित हैं, लेकिन अगले महीने क्रिकेट की बहाली की संभावनाएं नजर आ रही हैं...

By भाषा | Published: June 3, 2020 02:00 PM2020-06-03T14:00:32+5:302020-06-03T14:00:32+5:30

Have to be careful about injury management once play resumes: Irfan Pathan | 2 महीने बाद वापसी पर चोटों की संभावना अधिक, इरफान पठान ने बताया कैसे रहना होगा सावधान

2 महीने बाद वापसी पर चोटों की संभावना अधिक, इरफान पठान ने बताया कैसे रहना होगा सावधान

googleNewsNext

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल बहाल होने पर गेंदबाजों की चोटों के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्कता बरतनी होगी। भारतीय खिलाड़ियों ने 25 मार्च के बाद से अभ्यास नहीं किया है। 

कोरोना महामारी के बाद तब से देशव्यापी लॉकडाउन लागू था। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पिछले महीने बोइसर में अभ्यास शुरू किया। 

पठान ने कहा कि आईपीएल टीमों समेत सभी टीमों को गेंदबाजों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना अधिक होगी। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘‘चोटों का प्रबंधन सबसे अहम है। हमें गेंदबाजों पर फोकस करना होगा।’’ 

आईसीसी ने भी हाल ही में गेंदबाजों के लिये खास दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि टीमों को गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर सजग रहना होगा। पठान 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।

Open in app