हसन अली पारिवारिक कारणों से बाकी बचे पीएसएल में नहीं खेलेंगे

By भाषा | Published: June 13, 2021 4:43 PM

Open in App

अबु धाबी, 13 जून (एपी) इस्लामाबाद यूनाईटेड के तेज गेंदबाज हसन अली पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे हिस्से में नहीं खेल पाएंगे।

इस्लामाबाद टीम के बयान में हसन के हवाले से कहा गया, ‘‘मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड के सभी प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से पारिवारिक कारणों से मैं पीएसएल के बाकी बचे मैचों से हट रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ चीजें क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण होती हैं और परिवार से अहम कुछ नहीं है। सहयोगी और समझ के लिए मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड का आभारी हूं। यह टीम सचमुच में परिवार है जो हर समय आपके साथ रहता है। मैं पीएसएल के बाकी मैचों के लिए टीम को तहेदिल से शुभकामनाएं देना चाहता हूं। ’’

मौजूदा सत्र में हसन ने इस्लामाबाद टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने छह मैचों में 14 की बेहद प्रभावी औसत से 10 विकेट चटकाए हैं।

इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने कहा कि हसन की गैरमौजूदगी बड़ा नुकसान होगी लेकिन फ्रेंचाइजी इस तेज गेंदबाज की मौजूदा स्थिति को समझती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या