आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में तहलका मचाने वाली भारत की हरमनप्रीत कौर ने एक और नया इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर सिएट (CEAT) के साथ अपने बैट के ऐंडोर्समेंट का करार करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। हरमनप्रीत ने सिएट के साथ दो साल का करार किया है। सिएट टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और झारखंड के युवा बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले को भी ऐंडोर्स करता है।
हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेलते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था। इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी थीं।
सिएट के साथ करार पर खुशी जताते हुए हरमनप्रीत ने कहा, 'मैं सिएट के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं जो पहले से ही कई स्टार भारतीय क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करता है।' साथ ही हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जताई कि वह 2017 की अपनी सफलता को इस साल भी जारी रखेंगी।
हरमनप्रीत कौर 2016-17 में बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर से जुड़ी थीं और वह टी20 टूर्नामेंट के लिए किसी विदेशी फ्रेंचाइजी द्वारा साइन की जाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं।
हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल जुलाई में हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। कई विशेषज्ञों ने हरमनप्रीत कौर की इस तूफानी पारी की तुलना 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 175 रन की पारी से भी की।