हरमनप्रीत ने लंकाशर थंडर्स के साथ बढ़ाया करार, बनीं अगले सत्र के लिए टीम से जुड़ने वाली पहली विदेशी खिलाड़ी

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कीया सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए लगातार दूसरे सत्र में लंकाशर थंडर्स के साथ करार किया।

By भाषा | Published: July 3, 2019 10:05 PM2019-07-03T22:05:44+5:302019-07-03T22:05:44+5:30

Harmanpreet Kaur Returns to Lancashire Thunders for KSL 2019 | हरमनप्रीत ने लंकाशर थंडर्स के साथ बढ़ाया करार, बनीं अगले सत्र के लिए टीम से जुड़ने वाली पहली विदेशी खिलाड़ी

हरमनप्रीत ने लंकाशर थंडर्स के साथ बढ़ाया करार, बनीं अगले सत्र के लिए टीम से जुड़ने वाली पहली विदेशी खिलाड़ी

googleNewsNext

मैनचेस्टर, तीन जुलाई। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कीया सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए लगातार दूसरे सत्र में लंकाशर थंडर्स के साथ करार किया। हरमनप्रीत अगले सत्र के लिए टीम से जुड़ने वाली पहली विदेशी खिलाड़ी हैं।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘किया सुपर लीग के लिए एक बार फिर लंकाशर थंडर्स के साथ अनुबंध करके उत्साहित हूं। मैंने लंकाशर में पहले सत्र का लुत्फ उठाया, सभी ने मेरा ख्याल रखा और ड्रेसिंग रूम में मेरे कुछ शानदार मित्र हैं जिनके साथ दोबारा खेलने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी प्रतिभावान टीम है और 2018 में फाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद मुझे पता है कि हम इस बार आगे बढ़ने के लिए भूखे हैं।’’

हरमनप्रीत ने 2016 में इतिहास रच दिया था जब ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में शनदार प्रदर्शन के बाद वह बिग बैश लीग से जुड़ने वाली पहली क्रिकेटर बनी थीं, उन्होंने सिडनी थंडर से करार किया था।

Open in app