IND vs NZ: हार्दिक पंड्या ने पांचवें वनडे में खेली तूफानी पारी, चौथी बार किया लगातार तीन छक्के जड़ने का कमाल

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वेलिंगटन में खेले जा रहे पांचवें वनडे में टॉड एस्ले के एक ओवर में तीन लगातार छक्के जड़ दिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 3, 2019 11:39 AM2019-02-03T11:39:12+5:302019-02-03T14:05:27+5:30

Hardik Pandya scores quickfire 45, hits 3 consecutive sixes vs Todd Astle in 5th odi vs New Zealand | IND vs NZ: हार्दिक पंड्या ने पांचवें वनडे में खेली तूफानी पारी, चौथी बार किया लगातार तीन छक्के जड़ने का कमाल

हार्दिक पंड्या ने पांचवें वनडे में खेली 22 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी (AFP)

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 22 गेंदों में ठोके 45 रनपंड्या ने टॉड एस्ले के एक ओवर में तीन लगातार छक्के जड़ते हुए मैच में कुल 5 छक्के जड़ेहार्दिक पंड्या ने वनडे में चौथी बार किया लगातार तीन छक्के जड़ने का कमाल

हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वेलिंगटन में पांचवें वनडे में अपनी दमदार बैटिंग से तहलका मचा दिया। कॉफी विद करण विवाद की वजह से निलंबित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से वापसी की थी। 

पंड्या ने रविवार को पांचवें वनडे में दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें टीम इंडिया का अहम हिस्सा माना जाता है। हार्दिक ने खराब शुरुआत से उबरने की कोशिश कर रही टीम इंडिया के लिए महज 22 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेल दी। पंड्या के इस दमदार प्रहार की मदद से टीम इंडिया 49.5 ओवर में 252 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। 

पंड्या ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की जीत में 45 रन देकर 2 विकेट लिए थे। हालांकि वह चौथे वनडे में 16 रन ही बना सके और भारत को 8 विकेट से शिकस्त मिली, लेकिन अब पांचवें वनडे में उनकी आतिशी पारी से भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।

पंड्या ने वनडे मैच में चौथी बार जड़े तीन लगातार छक्के

इस मैच में भारत ने 18 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद विजय शंकर (45) और अंबाती रायुडू (90) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 98 रन की साझेदारी और फिर रायुडू और केदार जाधव (34) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 72 रन की साझेदारी की मदद से खुद को संभाला। लेकिन रायुडू और जाधव के आउट होने भारतीय टीम को जिस फिनिशंग टच की जरूरत थी, वो उसे दिया हार्दिक पंड्या ने। 

पंड्या ने टॉड एस्ले के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ते हुए 47वें ओवर में 18 रन ठोक दिए। ये पंड्या के वनडे करियर में चौथी बार है जब उन्होंने एक मैच में लगातार तीन छक्के जड़े हैं।  पंड्या यहीं नहीं रुके और अगले ओवर में बोल्ट और नीशम की गेंद पर आउट होने से पहले उनके खिलाफ भी एक और छक्का जड़ते हुए अपनी पारी में छक्कों की संख्या 5 पर पहुंचा दी।

हार्दिक पंड्या ने 5 छक्के जड़ते हुए ठोके 22 गेंदों में 45 रन (AFP)
हार्दिक पंड्या ने 5 छक्के जड़ते हुए ठोके 22 गेंदों में 45 रन (AFP)

वनडे क्रिकेट में हार्दिक पंड्या के तीन लगातार छक्के

v इमाद वसीम, चैंपियंस ट्रॉफी 2017
v शादाब खान, चैंपियंस ट्रॉफी 2017
v एडम जंपा, 2017
v टॉड एस्ले, 2019*

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 22 गेंदों की 45 रन की पारी में 204.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ये न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में वनडे में चौथा सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है। रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 2011 में क्राइस्टचर्च में 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।  

NZ के खिलाफ NZ में सर्वोच्च स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 20 गेंदों का सामना करने वाले)

260.00 - शाहिद अफरीदी, क्राइस्टचर्च, 2011
231.03 - शाहिद अफरीदी, वेलिंगटन, 2015
222.50 - अब्दुल रज्जाक, वेलिंगटन, 2004
204.54 - हार्दिक पंड्या, वेलिंगटन, 2019*

Open in app