'पांच नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ की बस एक घड़ी रखी कस्टम विभाग ने', पढ़ें हार्दिक पंड्या ने विवाद पर दी क्या सफाई

हार्दिक पंड्या ने 5 करोड़ की घड़ियां कस्टम विभाग द्वारा जब्त किए जाने की खबरों को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 1.5 करोड़ की केवल एक घड़ी को कस्टम विभाग ने सही मूल्यांकन के लिए रखा है।

By विनीत कुमार | Published: November 16, 2021 12:38 PM2021-11-16T12:38:57+5:302021-11-16T12:40:52+5:30

Hardik Pandya clarifies on Rs 5 Crore watch seiged says only 1 watch of 1.5 crore taken | 'पांच नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ की बस एक घड़ी रखी कस्टम विभाग ने', पढ़ें हार्दिक पंड्या ने विवाद पर दी क्या सफाई

पांच करोड़ घड़ी जब्त किए जाने की खबरों पर हार्दिक पंड्या ने दी सफाई (फाइल फोटो)

googleNewsNext

मुंबई: टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें कहा गया था दुबई से लौटने के क्रम में मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी पांच करोड़ की दो कलाई घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्क किया है। पंड्या ने कहा कि 1.5 करोड़ की केवल एक घड़ी की सही कीमत के बारे में पता लगाने के लिए कस्टम विभाग ने उसे लिया है।

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से ये खबर आई थी कि रविवार को कस्टम विभाग ने पंड्या की दो घड़ियों को जब्त किया है और इनकी कीमत 5 करोड़ है। साथ ही ये भी कहा गया कि पंड्या के पास इन घड़ियों की बिल की कॉपी नहीं थी।

आरोपों से हार्दिक पंड्या का इनकार

इन आरोपों से इनकार करते हुए पंड्या ने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया और कहा, 'मैं स्वेच्छा से मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क काउंटर पर गया था और लाए गए सामानों की घोषणा करते हुए सीमा शुल्क का भुगतान किया। सोशल मीडिया पर गलत धारणाएं चल रही हैं। मुंबई हवाई अड्डे पर और जो कुछ हुआ उसके बारे में मैं स्पष्ट करना चाहता हूं।'

घड़ी की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये: हार्दिक पंड्या

पंड्या ने लिखा, 'मैंने अपनी इच्छा से उन सभी वस्तुओं की घोषणा की थी जिसे मैंने दुबई से खरीदी था और जो भी शुल्क चुकाने की जरूरत थी, उसके लिए मैं तैयार था। दरअसल कस्टम विभाग ने सभी खरीद दस्तावेजों की मांग की थी जो जमा किए गए थे, हालांकि कस्टम उन सामानों का उचित मूल्यांकन कर रहा है, जिसका भुगतान करने की पुष्टि मैं पहले ही कर चुका हूं।'

पंड्या ने आगे कहा, 'घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ है न कि 5 करोड़ जैसा कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है। मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और मैं सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूं। मुझे मुंबई कस्टम विभाग से सभी सहयोग मिले हैं और मैंने भी उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस मामले में जो भी वैध दस्तावेज की आवश्यकता होगी, उन्हें दूंगा। मेरे खिलाफ किसी भी तरह के कानून के उल्लंघन के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।'

क्रुणाल पंड्या भी पहले आए थे विवादों में

हार्दिक पंड्या दरअसल दुबई से वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अभियान के समापन के बाद भारत लौटे हैं। इससे पहले आईपीएल के लिए भी वे यूएई में थे। वहीं एएनआई के अनुसार पिछले साल हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या भी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसी तरह अघोषित सोना और अन्य़ कीमती सामान लेकर आते हुए विवादों में फंसे थे।

Open in app