IPL 2018 के सबसे बड़े स्टार हैं हार्दिक पंड्या, तीन साल में ऐसे 110 गुना बढ़ी कमाई

भले ही कोहली को 17 करोड़ रुपये मिले हों, लेकिन आईपीएल 2018 के सबसे बड़े स्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं हार्दिक पंड्या।

By सुमित राय | Published: January 5, 2018 06:01 PM2018-01-05T18:01:44+5:302018-01-05T22:13:38+5:30

Hardik Pandya Career Graph Continously going high | IPL 2018 के सबसे बड़े स्टार हैं हार्दिक पंड्या, तीन साल में ऐसे 110 गुना बढ़ी कमाई

IPL 2018 के सबसे बड़े स्टार हैं हार्दिक पंड्या, तीन साल में ऐसे 110 गुना बढ़ी कमाई

googleNewsNext

आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले आठों फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है। मुंबई इंडियंस ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 15 करोड़, हार्दिक पंड्या को 11 करोड़ और जसप्रीत बुमराह 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया। भले ही विराट कोहली को 17 करोड़ और धोनी-रोहित को 15-15 करोड़ रुपये मिले हों, लेकिन आईपीएल 2018 के सबसे बड़े स्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं हार्दिक पंड्या। मुंबई इंडियंस ने साल 2015 में हार्दिक पंड्या को उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस साल टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया और 110 गुणा ज्यादा रकम पर रिटेन किया।

जॉन राइट ने दिया था आईपीएल में मौका

मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट ने सबसे पहले हार्दिक पंड्या के टैलेंट को पहचाना। हार्दिक जब लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत कर रहे थे तो उस दौरान जॉन राइट की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने हार्दिक का ट्रायल लिया। इसके बाद साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया।


कैसे चढ़ा हार्दिक पंड्या का ग्राफ

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने पंड्या को धाकड़ प्रतिभा बताया, तो सचिन तेंदुलकर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पंड्या जल्द ही टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे। ये बातें सच हुई और कुछ महीने बाद ही पंड्या को टीम इंडिया में जगह मिल गई।


पंड्या का टीम इंडिया में चयन

जनवरी 2016 में हार्दिक पंड्या को भारत के टी-20 में शामिल किया गया। इसके 8 महीने बाद पंड्या को वनडे टीम का भी टिकट मिल गया और कपिल देव ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को वनडे कैप थमाया। इसके बाद टीम के चयनकर्ताओं ने पंड्या भरोसा जताते हुए टेस्ट टीम में भी मौका दिया और उन्होंने 26 जुलाई 2017 को टेस्ट डेब्यू भी कर लिया।


हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या ने अब तक खेले 37 आईपीएल मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं और 10 विकेट भी लिए हैं। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए पंड्या ने 27 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 129 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाने के साथ 23 विकेट भी लिए हैं। वनडें में उन्होंने 32 मैचों में 33.44 की औसत से 602 रन बनाए हैं और 35 विकेट लिए हैं, जबकि 3 टेस्ट में 4 विकेट लेने के साथ 178 रन भी बनाए हैं।

Open in app