हरभजन ने शेयर किया 'साधारण एक्सरसाइज' का 20 सेकेंड का वीडियो, फैंस ने कहा, 'पहले आप करके दिखाइए'

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खुद को फिट रखने के लिए 20 सेकेंड साधारण एक्सरसाइज का वीडियो शेयर किया है, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 21, 2020 7:00 AM

Open in App
ठळक मुद्देहरभजन ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए शेयर किया 20 सेकेंड एक्सरसाइज का एक मजेदार वीडियोफैंस ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'भज्जी आप डेमो दें और पहले खुद ये एक्सरसाइज करके दिखाएं'

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोना वायरस महामारी लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फैंस के लिए एक 'बेहद साधारण एक्सरसाइज' का वीडियो शेयर किया है। 

हरभजन द्वारा शेयर इश वीडियो में एक आदमी दर्शकों की बड़ी संख्या के सामने अपना शानदार डांस कौशल दिखाते नजर आ रहा है। हरभजन ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आपको फिट रखने और आपके शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केवल 20 सेकेंड के लिए बेहद साधारण एक्सरसाइज।'

हरभजन के वीडियो पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो के बाद फैंस ने हरभजन को कई मजेदार जवाब दिए और एक ने तो उन्हें इसका लाइव डेमो दिखाने को कहा।

हरभजन ने की थी भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत देने की मांग

हाल ही में हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की थी कि वे गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दें।

हरभजन ने आकाश चोपड़ा से कहा, मेरे ख्याल से बीसीसीआई को खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देनी चाहिए। आपको उन गैर-अनुबंधित खिलाड़ियों को अनुमति देनी चाहिए जिन्हें आप भारतीय टीम में नहीं चुनने के बारे में सोच रहे हैं। आपको एक सिस्टम बनाना होगा कि जहां 50 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले या 35 साल के ऊपर के खिलाड़ी बोर्ड से इजाजत मागेंगे।

हरभजन इसके साथ ही सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और इरफान पठान जैसे उन खिलाड़ियों की लीग में शामिल हो गए जिन्होंने गैर-अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत देने की मांग की है।

टॅग्स :हरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या