हरभजन सिंह ने दी खेल रत्न के लिए नामांकन रदद् होने पर प्रतिक्रिया, कहा, 'समय पर भरा था फॉर्म'

Harbhajan Singh: स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने खेल रत्न के लिए अपना नामांकन रद्द होने के बाद कहा है कि उन्होंने पंजाब खेल विभाग से इस मामले को फिर से देखने का निवेदन किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 31, 2019 04:30 PM2019-07-31T16:30:22+5:302019-07-31T16:31:16+5:30

Harbhajan Singh requests authorities to see how his Khel Ratna Award application got rejected due to delay issue | हरभजन सिंह ने दी खेल रत्न के लिए नामांकन रदद् होने पर प्रतिक्रिया, कहा, 'समय पर भरा था फॉर्म'

हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन देरी की वजह से हो गया खारिज

googleNewsNext
Highlightsदुती चंद का अर्जुन अवॉर्ड, हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन खारिजरिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों का नामांकन आवेदन में देरी की वजह से हुआ खारिजहरभजन सिंह ने कहा है कि उन्होंने खेल रत्न के लिए कर दिया था समय पर आवेदन

खेल रत्न के लिए अपना आवेदन खारिज होने के बाद स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पंजाब के खेल विभाग और खेल परिषद से इस मामले को देखने का निवेदन कहा है। 

हरभजन ने पूछा है कि जब उन्होंने अपना आवेदन समय पर दाखिल कर दिया था तो इस अवॉर्ड के लिए उनका आवेदन भेजने में देरी कैसे हुई। 

हरभजन ने पंजाब खेल विभाग से की अपील

हरभजन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट वीडियो में कहा, 'मैं पंजाब खेल विभाग और खेल से इस मामले को देखने का निवेदन किया है। इस प्रक्रिया में देर कैसे हुई? जहां तक मैं जानता हूं, मैंने फॉर्म मार्च 2019 में भर दिया था और इसे सब्मिट भी कर दिया था, फॉर्म को दिल्ली में 10-15 दिन में पहुंचना था, अगर प्रक्रिया सही समय में पूरी हो गई होती, तो मुझे अवॉर्ड मिल जाता।'  

39 वर्षीय हरभजन सिंह ने कहा कि अगर किसी भी खिलाड़ी को प्रशंसा मिलती है, तो यह खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन देने में मदद करता है।

इससे पहले धाविका दुती चंद का अर्जुन अवॉर्ड और हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन खारिज कर दिया गया था।  

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने एएनएआई से कहा, 'राज्य सरकारों ने समय सीमा के बाद नामांकन दाखिल किया, इसीलिए उनके नामों को खारिज कर दिया गया।' मंत्रालय ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) को दिए गए नामांकन के लिए रैंकिंग का क्रम देने के लिए कहा है और वह पांचवें स्थान पर हैं। इसलिए उनका नामांकन खारिज कर दिया गया।'

Open in app