रिद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी धमकी, बोले हरभजन- रिद्धि आप बस नाम बताएं..., रवि शास्त्री ने कहा पता करें यह शख्स कौन है

रिद्धिमान साहा ने बताया कि एक रिपोर्टर ने उनसे इंटरव्यू के लिए पूछा और बाद में उनकी तरफ से जवाब ना मिलने पर रिपोर्टर ने कहा किवह फिर कभी साहा का इंटरव्यू नहीं लेगा।

By अनिल शर्मा | Published: February 21, 2022 12:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देरिद्धिमान साहा ने बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किया हैरिद्धिमान ने कहा कि एक रिपोर्टर ने धमकी दी कि वह कभी भी उनका इंटरव्यू नहीं करेगापूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रिद्धिमान से उस रिपोर्टर का नाम बताने के लिए कहा है

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, दूसरी तरफ एक पत्रकार द्वारा उन्हें धमकी वाले संदेश प्राप्त हुए। रिद्धिमान साहा ने धमकी वाले संदेश का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पर साझा किया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।  

रिद्धिमान ने बताया कि एक रिपोर्टर ने उनसे इंटरव्यू के लिए पूछा और बाद में उनकी तरफ से जवाब ना मिलने पर रिपोर्टर ने कहा किवह फिर कभी साहा का इंटरव्यू नहीं लेगा। रिद्धिमान साहा ने बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि, 'भारतीय टीम के लिए अपना योगदान देने के बाद भी मुझे एक तथाकथित पत्रकार से यह सुनने को मिला है। यही से मालूम होता है कि पत्रकारिता कहाँ जा रही है।'

इसके बाद साहा के बचाव में कई दिग्गज खिलाड़ी सामने आये। वहीं इस बीच हरभजन सिंह ने भी साहा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि रिद्धि आप बस उसका नाम बताई। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है, "ऋद्धि, आप बस इसका नाम बताइए ताकि क्रिकेट जगत को पता चले कि कौन ऐसे काम करता है।"  हरभजन ने आगे कहा, "वरना अच्छे लोग भी संदेह के घेरे में आएंगे। यह किस तरह की पत्रकारिता है?" इसके साथ ही हरभजन सिंह ने बीसीसीआई, अध्यक्ष सौरव गांगुली, जय शाह और अरुण धूमल जैसे उच्च अधिकारीयों को टैग करते हुए लिखा कि, 'खिलाड़ियों की सुरक्षा होनी चाहिए।'

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, अत्यधिक दुखी। ऐसी हक़ की भावना, न तो सम्मानित है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी। आपके साथ हूं रिद्धि। वहीं रवि शास्त्री ने भी इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष को हस्तक्षेप की बात कही। शास्त्री ने ट्वीट किया, "यह चौंकाने वाला है। अपनी पोज़िशन का दुरुपयोग है। भारतीय टीम के साथ ऐसा बहुत हो रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष के हस्तक्षेप करने का समय आ गया है। हर क्रिकेटर के हित में पता करें कि यह शख्स कौन है।"

बता दें कि  शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ घोषित हुयी टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा को शामिल नहीं किया गया है और चयनकर्ताओं ने केएस भरत को ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर चुना है।

टॅग्स :रिद्धिमान साहाहरभजन सिंहबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या