बतौर स्पिनर सनथ जयसूर्या ने शुरू किया था करियर, एक विश्व कप ने बदल दी जिंदगी

अंडर 19 वर्ल्ड कप-1988 में श्रीलंकाई टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद सनथ जयसूर्या को पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की बी टीम में चुना गया था और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 30, 2020 9:45 AM

Open in App
ठळक मुद्दे30 जून 1969 को जन्मे सनथ जयसूर्या।1996 वर्ल्ड कप में जयसूर्या का करियर बदला।भारत के खिलाफ बनाए थे 340 रन।

साल 1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले सनथ जयसूर्या ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्पिनर की थी। शुरुआती 5-6 साल उन्हें महज गेंदबाज ही समझा जाता रहा, लेकिन बैटिंग स्किल को देखते हुए उन्हें इस क्षेत्र पर फोकस करने को कहा गया और वह आगे चलकर विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक बन गए।

वर्ल्ड कप ने दिलाई पहचान: विश्व कप-1996 ने सनथ जयसूर्या को ओपनर बना दिया। इस विश्व कप में जयसूर्या ने 221 रन बनाए, 6 विकेट झटके और 7 कैच भी लपके। जयसूर्या विश्व कप-1996 के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे और श्रीलंका ने पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद जयसूर्या ने वनडे में बतौर ओपनर 383 मैच खेले।

सनथ जयसूर्या ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

अपने दौर का सबसे तेज शतक: साल 1997 में सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ महज 48 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी थी। इसी टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ 17 बॉल में अर्धशतक भी जड़ा, जो लंबे समय तक सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक रहा। जयसूर्या ने भारत के खिलाफ कोलंबो में 1997-98 में 340 रनों की पारी खेली थी, जो उस समय किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था। 

जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ महज 48 गेंदों में शतक पूरा किया था।

एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले: साल-1990 से 2008 के बीच एशिया कप के 25 मैच खेलने वाले जयसूर्या के नाम 53 की औसत से टूर्नामेंट में कुल 1220 रन हैं। जयसूर्या ने ये रन 25 मैचों की 24 पारियों में बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 130 रन है। जयसूर्या का टूर्नामेंट में स्ट्राइक रेट भी काफी दमदार है और उन्होंने 6 शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में जयसूर्या के बल्ले से 139 चौके और 23 छक्के निकले हैं।

सनथ जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।

2011 में लिया था संन्यास का फैसला: जयसूर्या ने साल 2011 में इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने अपने करियर में 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन और 433 वनडे क्रिकेट मैचों में 13000 हजार रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 विकेट, जबकि वनडे में 323 विकेट भी चटकाए हैं।

टॅग्स :सनथ जयसूर्याश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या