Happy Birthday Ajinkya Rahane: 32 के हुए अजिंक्य रहाणे, उनके नाम दर्ज हैं आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट से जुड़े ये दो दमदार रिकॉर्ड

Happy Birthday Ajinkya Rahane: टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं, जानिए इस स्टार बल्लेबाज के कुछ शानदार रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 06, 2020 6:19 AM

Open in App
ठळक मुद्देरहाणे का जन्म 6 जून 1988 को हुआ था, उन्होंने अगस्त 2011 में भारत के लिए किया था डेब्यूरहाणे आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं, 2018 में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछले कुछ सालों में भारतीय टेस्ट टीम की मजबूत कड़ी बनकर उभरे रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं। 6 जून 1988 को जन्मे रहाणे ने भारत के लिए अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अगस्त 2011 में किया था। 

उन्होंने इसके कुछ ही दिन बाद 3 सितंबर 2011 को इसी टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया। शुरू में रहाणे को सीमित ओवरों में काफी मौके मिले, लेकिन मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने बाद से वह टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन गए। इससे सीमित ओवरों में उनकी उपस्थिति घटने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में उन्हें हमेशा मौका मिलता रहा है।

रहाणे इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उसकी कप्तानी भी कर चुके हैं। 2018 आईपीएल में रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी।  

रहाणे के नाम दर्ज हैं ये दो शानदार रिकॉर्ड

-अजिंक्य रहाणे आईपीएल इतिहास के ऐसे एकमात्र बल्लेबाज है, जिसने एक ही ओवर में छह चौके जड़े हैं।

-अजिंक्य रहाणे किसी टेस्ट मैच में 8 कैच लपकने वाले भी दुनिया के एकमात्र फील्डर हैं।

विदेशी धरती पर जमकर चला है रहाणे का बल्ला

अजिंक्य रहाणे का बल्ला विदेशी धरती पर जमकर चला है और अगर पिछले कुछ सालों के दौरान भारत की विदेशों में टेस्ट जीत में उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो शानदार रहा है। पिछले 10 सालों में विदेशी धरती पर टीम की जीत में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रहाणे स्टीव स्मिथ और यूनिस खान के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

पिछले 10 सालों में विदेशों में टेस्ट जीत में सर्वाधिक रन

स्टीव स्मिथ - 2064 (औसत- 108.63 )यूनिस खान - 1392 (औसत- 92.93) अजिंक्य रहाणे-1170 (औसत - 53.18)

कैसा रहा अजिंक्य रहाणे का टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड

रहाणे ने अब तक टीम इंडिया के लिए अपने 65 टेस्ट में 42.88 की औसत और 11 शतकों और 22 अर्धशतकों की मदद से 4203 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 90 वनडे मैचों में 3 शतकों और 24 अर्धशतकों की मदद से 2962 रन और 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 375 रन बनाए हैं।

साथ ही रहाणे ने अपने 140 आईपीएल मैचों में दो शतकों और 27 अर्धशतकों की मदद से 3820 रन बनाए हैं।

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेबर्थडे स्पेशलभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या