पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा, 'उमर अकमल से लगातार धमकी मिलने के कारण मुझे दौरा छोड़कर भागना पड़ा था'

Zulqarnain Haider: पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदार ने दावा किया है कि 2010 के साउथ अफ्रीका दौरे से उन्हें अचानकल इसलिए भागना पड़ा था क्योंकि उमर अकमल से धमकी मिल रही थी

By भाषा | Published: May 03, 2020 12:25 PM

Open in App
ठळक मुद्देबाद में उसने (उमर) और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने मुझे सीधे तौर पर धमकी देनी शुरू कर दी: जुल्करनैन हैदरवह संदेहास्पदक गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए: हैदर

कराची: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान अचानक लापता होने के लिये उमर अकमल को दोषी ठहराया और कहा कि मैच गंवाने के लिये तैयार नहीं होने पर इस दागी खिलाड़ी ने उन्हें धमकी दी थी।

जुल्करनैन ने दावा किया कि उन्हें दुबई में टीम होटल छोड़कर रहस्यमय परिस्थितियों में लंदन जाने के लिये मजबूर होना पड़ा क्योंकि उन्हें तब अपने साथी उमर और कुछ अन्य से उस श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच में खराब प्रदर्शन करने से इनकार करने के कारण धमकी भरे संदेश मिल रहे थे।

उमर अकमल की धमकियों से परेशान हो गया था: हैदर

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे याद है कि मैंने उससे कहा कि वह अपना काम करता रहे और ड्रिंक्स ले जाने की भूमिका निभाता रहे। लेकिन बाद में उसने (उमर) और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने मुझे सीधे तौर पर धमकी देनी शुरू कर दी। उन्होंने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मैं मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया। मैं डरने लगा था और ऐसे में किसी को बताये बिना लंदन चला गया। ’’

नवंबर 2010 में घटी इस घटना के बाद जुल्करनैन का करियर भी समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि उमर पर स्पॉट फिक्सिंग के संपर्कों का खुलासा नहीं करने के कारण लगाया गया तीन साल का प्रतिबंध बहुत कम है। जुल्करनैन ने कहा, ‘‘वह संदेहास्पदक गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए। यहां तक कि उसकी संपत्ति भी जब्त कर देनी चाहिए।’’

जुल्करनैन अब 34 साल के हैं। उन्होंने दुबई में टीम प्रबंधन को बताये बिना होटल छोड़ने के बाद लंदन में शरण ली थी। उन्होंने केवल एक टेस्ट मैच खेला जिसमें 88 रन बनाये। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दावा किया कि उन्होंने उमर का उन्हें खराब प्रदर्शन करने के लिये कहने की जानकारी टीम प्रबंधन को दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन धमकी और दबाव को सहना मेरे लिये मुश्किल था और इसलिए मैं वहां से चुपचाप निकल गया। मुझे कुछ अज्ञात व्यक्तियों से भी खराब प्रदर्शन करने के लिये धमकी मिल रही थी।’’ 

टॅग्स :उमर अकमलमैच फिक्सिंगपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या