GT vs KKR: राशिद खान आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज, टी20 क्रिकेट में भी बने नंबर वन

रविवार को खेले गए अहमदाबाद में अफगानी खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आखिरी ओवर और टीम के लिए 17वें ओवर डाल रहे थे और इसी ओवर में उन्होंने केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ली।

By रुस्तम राणा | Updated: April 9, 2023 22:00 IST2023-04-09T21:57:46+5:302023-04-09T22:00:08+5:30

Gujarat Titans' Rashid Khan clinches first hat-trick of IPL 2023 | GT vs KKR: राशिद खान आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज, टी20 क्रिकेट में भी बने नंबर वन

GT vs KKR: राशिद खान आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज, टी20 क्रिकेट में भी बने नंबर वन

Highlightsराशिद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी बनेराशिद खान ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 37 रन देकर झटके 3 विकेटइसके अलावा केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले भी वह चौथे गेंदबाज बने

IPL 2023: गुजरात टाइटंस के स्टैंड-इन कप्तान राशिद खान शुक्रवार को आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। रविवार को खेले गए अहमदाबाद में अफगानी खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आखिरी ओवर और टीम के लिए 17वें ओवर डाल रहे थे और इसी ओवर में उन्होंने केकेआर के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। पहले उन्होंने आंद्रे रसेल (1) को चलता किया, उसके बाद सुनील नारायण (0) को आउट किया और फिर शार्दुल ठाकुर (0) को अपनी हैट्रिक का तीसरा शिकार बनाया। 

राशिद खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर झटके 3 विकेट

राशिद ने जब अपना अंतिम ओवर फेंका तो तीन ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 35 रन दिए थे और कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 ओवर में चार विकेट पर 155 रन था। दूसरी ओर, राशिद ने 17वें ओवर की पहली तीन गेंदों में तीन बार प्रहार किया और 4-0-37-3 के आंकड़े के साथ अपनी टीम को खेल में वापस लाने में मदद की।  राशिद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी बन गए क्योंकि यह अफगानिस्तान के स्पिनर की चौथी हैट्रिक थी। इसके अलावा केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले भी वह चौथे गेंदबाज बने। 

टी20 लीग में सबसे ज्यादा हैट्रिक

राशिद खान (4)
एंड्रयू टाई (3)
मोहम्मद सामी (3)
अमित मिश्रा (3)
आंद्रे रसेल (3)
इमरान ताहिर (3)

केकेआर के खिलाफ आईपीएल हैट्रिक

मखाया एनटिनी (सीएसके), कोलकाता, 2008
प्रवीण तांबे (आरआर), अहमदाबाद, 2014
युजवेंद्र चहल (आरआर), मुंबई (ब्रेबॉर्न), 2022
राशिद खान (जीटी), अहमदाबाद, 2023

IPL के इतिहास में लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी पहली हैट्रिक

टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेना आसान नहीं है। लेकिन कई गेंदबाजों ने उस दुर्लभ उपलब्धि को हासिल किया है। आईपीएल लीग में सबसे पहली हैट्रिक 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने अंतिम ओवर में हैट्रिक ली थी। 

Open in app