HighlightsGujarat Rains: गुजरात में आई बाढ़ के बीच फंसी थी खिलाड़ी Gujarat Rains: वहां पहुंची एनडीआरएफ टीम, कर लिया रेस्क्यूGujarat Rains: इसके बाद महिला क्रिकेटर ने NDRF की पूरी टीम को धन्यवाद कहा
Gujarat Rains: गुजरात में आई मूसलाधार बारिश का पानी प्रदेश के कई शहरों में जा पहुंचा, जिसका असर वडोदरा, जामनगर समेत कई जगहों पर देखा गया। हालांकि, इस बीच विश्वामित्री नदी के पानी के ऊफान आने से निचली जगहों पर जलभराव हो गया और बाढ़ जैसी स्थित उत्पन्न हो गई। ऐसे में भारतीय महिला खिलाड़ी और स्पिनर राधा यादव भी इस बीच फंस गई थीं। उन्होंने इस दृश्य को शेयर कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर लिखा कि वडोदरा में काफी बुरी स्थिति पैदा गो गई है और उन्होंने ये भी बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया फोर्स (NDRF) ने उन्हें और परिजन को रेस्क्यू कर लिया है।
![]()
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर जानकारी देते हुए लिखा कि उन्हें एनडीआरएफ के जवानों ने नांव से मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के बीच रेस्क्यू कर लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि वो काफी बुरी स्थिति के बीच फंसी हुई थी। खिलाड़ी ने एनडीआरएफ की पूरी टीम का रेस्क्यू के लिए शुक्रिया अदा किया।
गुजरात में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के बीच 19 लोगों की जान चली गई है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। हालांकि, एक चौंकाने वाला मामला गुजरात के मोरबी जिले के हालवाड़ तालुका से आया, जहां ट्रेक्टर ट्रॉली में ज्यादा लोगों के सवार होने से सभी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी की बॉडी रिकवर कर ली गई है।
वडोदरा में आई बाढ़ ने सारी गतिविधि पर ब्रेक लगा दिया था, हालांकि शहर का एक बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया है और पानी रिहासी इलाकों में घुस गया। इसकी चपेट में बड़ी-बड़ी इमारतें, सड़कें और व्हीकल भी आएं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें राज्य विपदा प्रतिक्रिया फोर्स (SDRF), राष्ट्रीय विपदा प्रतिक्रिया फोर्स (NDRF) भी लगी हुई है। इस बीच भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया है।