GT vs PBKS, IPL 2025: अहमदाबाद में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया, जीत में चमके कप्तान श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स ने 244 रनों का पीछा कर रही गुजरात टीम को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बनाने दिए और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। 

By रुस्तम राणा | Updated: March 25, 2025 23:50 IST2025-03-25T23:28:56+5:302025-03-25T23:50:47+5:30

GT vs PBKS, IPL 2025: Punjab Kings beat Gujarat Titans by 11 runs in Ahmedabad | GT vs PBKS, IPL 2025: अहमदाबाद में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया, जीत में चमके कप्तान श्रेयस अय्यर

GT vs PBKS, IPL 2025: अहमदाबाद में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया, जीत में चमके कप्तान श्रेयस अय्यर

Highlightsपंजाब ने 244 रनों का पीछा कर रही गुजरात को 5 विकेट के पर 232 रन ही बनाने दिएतेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 36 रन दिए और 2 विकेट अपने किएवहीं श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 9 छक्के, चौके की मदद से नाबाद 97 रन बनाए

GT vs PBKS, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से मात दी। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच में पंजाब किंग्स ने 244 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टीम को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बनाने दिए और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी का आगाज शानदार रहा। 

सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में  5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। जबकि कप्तान गिल ने 14 बॉल में 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। बटलर ने भी अर्धशकीय पारी खेल टीम को मजबूती प्रदान की। उन्होंने 33 गेंदों में 54 रनों का योगदान दिया। जबकि रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 46 रन जोड़े। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 36 रन दिए और 2 विकेट अपने किए। मार्को यानसेन और मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 243/5 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चौकों छक्कों की झड़ी लगाई। अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 छक्के लगाए तो 5 चौके जड़े। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस का यह सबसे बड़ा टोटल रहा।  

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी की और टाइटंस के गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने 27 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम ने अपना पहला विकेट प्रभसिमरन के रूप में 28 रनों पर जरूर खोया। लेकिन रन तेज गति से बनते रहे। सलामी बल्लेबाज प्रियांस आर्य ने 23 गेंदों में 47 रन बनाए। 

इसके अलावा अंत में शशांक सिंह ने कमाल की ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 44 रन ठोक दिए। सिराज के आखिरी ओवर में सिंह ने 4 चौके लगाकर 23 रन बनाए। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 20 रनों का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस की ओर से साईं किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। राशिद खान और कैगिसो रबाडा को एक-एक सफलता मिली।

Open in app